उत्तराखंड एसटीएफ की फर्जी कॉल सेंटर पर बड़ी कार्रवाई, डूंगा में डेढ़ लाख किराए के भवन में चल रहा था फर्जीवाड़ा
वैली समाचार, देहरादून।
उत्तराखंड एसटीएफ लगातार साइबर अपराधियों की कमर तोड़ने में जुटी है। हाल में कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय अपराधों के खुलासे के बाद एसटीएफ ने आज प्रेमनगर क्षेत्र के डूंगा में एक और फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान एसटीएफ ने बड़ी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और कॉल सेंटर चलाने वाले कुछ सदस्यों को गिरफ्तार किया है। मुख्य सरगना के तार बिहार से जुड़े हैं, जिसकी तलाश में टीम रवाना हो गई है।
उत्तराखंड एसटीएफ प्रभारी अजय सिंह के नेतृत्व में एसटीएफ की टीम साइबर ठगी के बड़े अपराध और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी है। एसटीएफ ने शनिवार सुबह प्रेमनगर के डूँगा में चल रहे फ़र्ज़ी कॉल सेन्टर का खुलासा कर दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है।उनके पास दर्ज़नो इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किये हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनका सरगना पटना बिहार में रहता है। जिसकी तलाश की जा रही है। आरोपी कॉल सेंटर में फ़र्ज़ी एन्टी वायरस के नाम पर लोगों से ऑनलाइन ठगी करते थे। आरोपियों ने इसके लिए डूंगा में एक भवन को एक लाख पचास हज़ार प्रतिमाह के किराए पर ले रखा था। अभी तक आरोपियों के पास माह अगस्त में ही एक लाख डॉलर का ट्रांसक्शन का खुलासा हुआ है। आरोपी देश-विदेश में रहने वालों से ऑनलाइन ठगी करते थे। अभी पूछताछ जारी है।