उत्तराखंड में आप ने कर्नल अजय कोठियाल को घोषित किया मुख्यमंत्री, पढ़िए पूरी खबर
वैली समाचार, देहरादून।
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि देशभक्त कर्नल अजय कोठियाल मुख्यमंत्री का चेहरा है। अब जनता को तय करना है कि राज्य की कमान भ्रष्टाचारी को देनी या देशभक्त कर्नल कोठियाल को। सिसोदिया के इस बयान से साफ है कि कर्नल कोठियाल ही उत्तराखंड में आगामी विधानसभा के चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी का प्रमुख चेहरा होगा। हालांकि उन्होंने इसकी विधिवत घोषणा नहीं की है।
हरिद्वार और रुड़की में आयोजित हुए कार्यक्रम में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हम जनता से ही सवाल कर रहे हैं कि क्या कर्नल (अ.प्रा.) अजय कोठियाल सीएम हों, या फिर किसी भ्रष्टाचारी को सीएम बनाया जाएगा। क्या हम कर्नल साहब को सीएम के रूप में देखना जारिए, ये सवाल खुद ही प्रदेश की जनता के बीच रख रहा हूं। फैसला जनता दे। रुड़की में जीवनदीप आश्रम में आयोजित शतचंडी यज्ञ में शामिल होने केे बाद में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि उत्तराखंड, देश की खुशहाली का आशीर्वाद लिया। शहर में आम लोगों से मिले। रेस्टोरेंट में युवाओं से मिले और प्रोफेसरों से मिले। उन्होंने बताया कि कि इस दौरान उन्होंने सभी लोगों के समक्ष एक सवाल रखा। उत्तराखंड के लोगों के सामने एक तरफ बीजेपी सरकार है। त्रिवेंद्र सिंह रावत सीएम थे। उनका जीरो वर्क सीएम निक नेम था। वहीं, तीरथ सिंह रावत का हाल था। अब नए सीएम धामी हैं। उन्होंने कहा कि एक तरफ भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले हैं। दूसरी तरफ देशभक्त आम आदमी पार्टी के नेता कर्नल कोठियाल हैं। कर्नल कोठियाल ने सेना में रहकर देश सेवा की। मैने लोगों से पूछा कि उत्तराखंड का सीएम कैसा होना चाहिए। भ्रष्टाचारी व्यक्ति होना चाहिए या फिर कर्नल कोठियाल जैसा होना चाहिए। सवाल था कि क्या कर्नल कोठियाल जैसा व्यक्ति सीएम होना चाहिए। इस सवाल के जवाब में लोगों का साकारात्मक जवाब आया। उन्होंने कहा कि अभी मैंने कुछ ही लोगों से बात की। इसकी इसे आम जनता की राय नहीं कहा जा सकता है। अब वह प्रेस के माध्यम से ये सवाल प्रदेश के सभी लोगों के सामने रखना चाहते हैं कि क्या कर्नल कोठियालजी जैसा व्यक्तित्व सीएम के रूप में उत्तराखंड की जनता देखना चाहेगी। जनता अपने दिल से जवाब दे सके। यही सवाल रखने के लिए आपके सामने आया था। जनता के बीच से जवाब आना अभी बाकी है। भ्रष्टाचार को संरक्षण देने वालों को सीएम बनाया जाए या ईमानदार व्यक्ति को। पत्रकारों ने पूछा कि क्या कर्नल कोठियाल आम आदमी पार्टी की ओर से सीएम उम्मीदवार होंगे। इसके जवाब में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री ने कहा कि ये जनता तय करेगी। साथ ही कहा कि पार्टी तय कर चुकी है कि सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इस मौके पर आप के उत्तराखंड प्रभारी दिनेश मोहनिया, आप नेता कर्नल कोठियाल भी मौजूद थे।