देश में नई शिक्षा नीति और रिक्त पदों पर जल्द भर्ती: डॉ निशंक

-देशवासियों को दी होली के त्योहार की शुभकामनाएं, कहा संभल कर खेलें होली

-शिक्षाविदों ने एचआरडी मिनिस्टर से मुलाकात कर दिए महत्वपूर्ण सुझाव

 

संतोष भट्ट, देहरादून।

मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने रंगों के त्योहार होली के पर्व की देश वासियों को शुभकामनाएं दी। इस दौरान प्रसिद्ध साहित्यकार लीलाधर जगूड़ी समेत नामी लेखक और शिक्षाविदों ने मानव संसाधन विकास मंत्री से मुलाकात कर देश की नई शिक्षा नीति पर चर्चा की। मंत्री ने कहा कि जल्द केंद्रीय विश्वविद्यालयों में खाली पड़े पदों पर भर्ती की जाएगी। साथ ही देश मे नई शिक्षा नीति लागू की जाएगी।

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक इन दिनों देहरादून प्रवास पर हैं। केंद्रीय मंत्री यहां विभिन्न कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं। सोमवार को केंद्रीय मंत्री ने प्रीतम रोड स्थित दफ्तर में शिक्षाविदों के साथ बैठक की। इस दौरान देशभर से आये शिक्षाविदों ने मंत्री को होली की शुभकामनाएं दी। मंत्री ने कहा कि होली उत्साह, उलास और भाईचारे का पर्व है। इस पर्व पर लोग खुशी का गुलाल एक दूसरे पर लगाते हुए देश की तरक्की का संकल्प लें। डॉ. निशंक ने कहा कि देशभर में लगातार सामने आ रहे कोरोना वायरस के मामलों के मद्देनजर सभी शिक्षण संस्थानों को बचाव के निर्देश दिए जा रहे हैं। इस बार होली जैसे आयोजनों में भी भीड़भाड़ से बचने की अपील की जा रही है। ऐसे में होली का पर्व सतर्कता के साथ मनाएं।इधर, देश के नामी साहित्यकार लेखक लीलाधर जगूड़ी ने केंद्रीय मंत्री को अपनी नई पुस्तक भेंट की। साथ ही देश की शिक्षा की दशा और दिशा को लेकर कई मुददों पर चर्चा की। इस मौके पर डॉ सुधा पांडेय, डॉ साबित मोहन, भाजपा प्रदेश मीडिया सह प्रभारी मनवीर चौहान समेत अन्य मौजूद रहे।

अटल इनोवेशन अकादमी जल्दी
इससे पहले रविवार को एचआरडी मिनिस्टर डॉ निशंक ने ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अब हमारा लक्ष्य देश के शिक्षण संस्थानों को वर्ल्ड रैंकिंग में लाना है। हाल ही में दो संस्थान दुनिया के शीर्ष-100 में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। उन्होंने बताया कि नई शिक्षा नीति लागू करने की तैयारी की जा रही है। प्रदेश में पहली अटल इनोवेशन अकादमी की स्थापना का काम भी जल्द शुरू किया जाएगा। सरकार का मकसद रिसर्च को बढ़ावा देना है, जिसके लिए दुनिया के शीर्ष-128 विश्वविद्यालयों के साथ करार किया जा रहा है।
नोकरी नहीं शोध पर दें ध्यान
एचआरडी मिनिस्टर डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि युवा सिर्फ नौकरी पर ध्यान न दें। युवा नई तकनीकों और शोध आधारित शिक्षा पर ध्यान दें। उन्होंने उद्यमिता पर जोर देते हुए नौकरी देने वाला बनने को कहा। इसे लेकर मंत्री ने पीएम मोदी के विजन और प्राथमिकता से भी अवगत कराया।
शिक्षकों ने केंद्रीय मंत्री को सौंपा ज्ञापन
राजकीय शिक्षक संगठन के जिलाध्यक्ष राकेश रमोला के नेतृत्व में शिक्षकों ने केंद्रीय मंत्री डॉ निशंक से मुलाकात की। इस दौरान शिक्षकों की प्रमोशन, वेतन, स्थानंतरण समेत अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। शिक्षकों ने शिक्षा के सुधार को लेकर भी कई सुझाव दिए। इस मौके पर अवतार सिंह चौहान, नरेश रावत, जनक सिंह, अजीत, त्रिलोक राणा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *