उत्तराखंड में 60 फार्मासिस्ट बने चीफ, 30 को अभी करना होगा इंतजार
वैली समाचार, देहरादून।
उत्तराखंड डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन की पदोन्नति की मांग पूरी हो गई है। शासन ने आज डीपीसी आयोजित कर 90 फर्मासिस्ट को चीफ फर्मासिस्ट पद पर पदोन्नति दे दी है। हालांकि 30 के लिफाफे सुरक्षित रख दिए हैं। रिक्तियां होने पर इनको तैनाती दी जाएगी।
राज्य में विभिन्न जनपदों में कार्यरत फर्मासिस्ट लम्बे समय से पदोन्नति की मांग कर रहे थे। इसके लिए एसोसिएशन लगातार मुख्यमंत्री से लेकर स्वास्थ्य सचिवों से डीपीसी का अनुरोध कर रहा था। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष प्रताप सिंह पंवार ने बताया कि आज शासन स्तर पर फार्मासिस्ट से चीफ फार्मेसिस्ट के पदोन्नति हेतु डीपीसी संपन्न हुई। डीपीसी में 90 फर्मासिस्ट को चीफ फर्मासिस्ट पद पर पदोन्नति मिल गई है। 60 सीटों पर तैनाती के आदेश हो गए हैं। 30 पदों पर रिक्तियां होने पर तैनाती मिलेगी। उन्होंने बताया कि डेढ़ वर्ष से संगठन महानिदेशक एवं सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी एवं सचिव पंकज पांडे से लगातार अनुरोध करता रहा था कि फर्मासिस्ट की प्रोन्नति अभिलंब कराई जाए। किंतु महानिदेशालय द्वारा जनपदों के अधिकारियों द्वारा सीआर समय पर उपलब्ध न कराने की वजह से कई बिना प्रोन्नत किए सेवानिवृत्त हो गए। इस बात का संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश महामंत्री में भारी रोष था। शासन स्तर एवं महानिदेशालय स्तर पर कई बार वार्ता की गई, तब जाकर आज फार्मसिस्टों की प्रोन्नति की डीपीसी संपन्न हुई। इसके लिए एसोसिएशन ने सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी एवं पंकज पांडे का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। साथ ही सेक्शन अफसर प्रभारी अमित कुमार ने काफी मेहनत करके डीपीसी के कागज तैयार करने में अहम भूमिका निभाई।