उत्तराखंड में एसआईटी जांच में पकड़े गए 40 फर्जी डिग्री वाले शिक्षक, 14 के खिलाफ मुकदमा
वैली समाचार, देहरादून।
उत्तराखंड में फर्जी डिग्री से असली शिक्षक बनने वालों के लिए बुरी खबर है। एसआईटी जांच में ऐसे 120 शिक्षकों की फर्जी डिग्री अब तक पकड़ ली है। इनमें से 80 के खिलाफ पूर्व में मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। 40 शिक्षकों के खिलाफ महानिदेशक से अनुमति मांगी गई है। इनमें से अकेले रुद्रप्रयाग जनपद के 14 शिक्षकों के खिलाफ मुकदमे की संस्तुति मिल गई है। बाकी का एसआईटी इंतजार कर रही है।
सरकार ने 2012 से 2016 में नियुक्त हुए शिक्षकों की एसआईटी जांच के आदेश दिए थे। त्रिवेंद्र सरकर से सीबीसीआईडी की एसआईटी फर्जी डिग्री वाले शिक्षकों की जांच कर रही है। जांच के दायरे में करीब 9602 शिक्षक शामिल हैं। इनके 64641 शिक्षक बनने की डिग्री, पात्रता समेत अन्य डाक्यूयमेंट की जांच चल रही है। एसआईटी ने अभी तक 35722 अभिलेखों की जांच कर दी है। इससे 120 शिक्षकों के फर्जी डाक्यूयमेंट मिले हैं। अभी बड़ी संख्या में शिक्षकों की जांच पेंडिंग चल रही है। एसआईटी जांच कर रहे एएसपी लोकजीत सिंह ने बताया कि 28919 अभिलेखों की जांच जारी है। अभी तक 40 शिक्षकों की डिग्री फर्जी पाये जाने पर महानिदेशक विद्यालय शिक्षा से मुकदमे की संस्तुति मांगी गई। इनमें 14 शिक्षक रुद्रप्रयाग जनपद के खिलाफ मुकदमे की संस्तुति मिल गई है। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयार की जा रही है।
इनके खिलाफ हुआ मुकदमा
1-कान्ति प्रसाद, सहायक अध्यापक रा०वि० जैली ब्लॉक जखोली जनपद सदप्रयाग
2- श्रीमती संगीता बिष्ट सहायक अध्यापिका ०प्रा०वि० [कैलाशनगर ब्लॉक जखोली जनपद रुद्रप्रयाग
3- श्री मोहन लाल, सहायक अध्यापक, ००० सारी ब्लॉक ऊखीमठ, जनपद रूदप्रयाग
4 श्री महेन्द्र सिंह, सहायक अध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय बन्दी ब्लॉक जखोली, जनपद रुद्रप्रयाग
रूदप्रयाग 5- राकेश सिंह, सहायक अध्यापक, राजकीय प्राथमिक विद्यालय चारतांन्दला, ब्लॉक अगस्तमुनिजनपद रूदप्रयाग
6 श्रीमती माया सिंह, सहायक अध्यापिका रा०प्रा०वि०] जयकण्डी ब्लॉक अगस्तमुनि जनपद
7-विरेन्द्र सिंह, सहायक अध्यापक, जनता जूनियर हाई स्कूल जखन्याल गांव ब्लॉक जखोली जनपद रुद्रप्रयाग
8- विजय सिंह, सहायक अध्यापक रा०प्रा०वि० मुनालगांव, ब्लॉक जखोली, जनपद रूदप्रयाग
9 श्री जगदीश लाल, सहायक अध्यापक रा जौला ब्लॉक अगस्तमुनि जनपद
10- श्री राजू लाल प्रा०वि० जग्ग ब्लीक ऊखीमठ जनपद रुद्रप्रयाग
11- श्री संग्राम सिंह, २०३० प्रा०चित स्यूर
रसाल ब्लॉक जखोली जनपद रुद्रप्रयाग
12- सहायक अध्यापक श्री मलकराज पुत्र श्री शीला लाल रा०प्रा०वि० [जगोठ, ब्लॉक अगरतमुनि जनपद रुद्रप्रयाग
13 सहायक अध्यापक श्री रघुवीर सिंह पुत्र श्री भरत सिंह जनता जूनियर हाईस्कूल जखन्याल गांव, ब्लॉक जखोली, जनपद रुद्रप्रयाग
14 अध्यापक श्री महेन्द्र सिंह पुत्र श्री रणवीर सिंह रा०प्रा०वि० रायडी ब्लॉक जखोली जनपद रुद्रप्रयाग।