उत्तराखंड में वकीलों ने की राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय खोलने की मांग
वैली समाचार, देहरादून।
उत्तराखंड में वी द लॉयर ग्रुप ने वेविनार संवाद सत्र का आयोजन किया गया। इसमें राज्यभर के अधिवक्ताओं ने भाग लिया। सभी ने एक स्वर में कहा कि उत्तराखंड में राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय खोला जाए। इसका प्रस्ताव भाजपा विधायक मुन्ना सिंह चौहान को सौंपा गया।
वी द लॉयर ग्रुप ने वेबिनार आयोजित कर उत्तराखंड निर्माण के वास्तविक विषयों पर चर्चा की। कार्यक्रम में विकासनगर भाजपा विधायक मुन्ना सिंह चौहान मुख्य अतिथि के रूप में वर्चुअली शामिल हुए । जिसके अंतर्गत उत्तराखंड के वास्तविक निर्माण के महत्वपूर्ण विषयों को रखा गया। कार्यक्रम का संचालन उच्च न्यायालय नैनीताल के अधिवक्ता शक्ति सिंह ने किया। इस मौके पर विशेष रूप से अधिवक्ताओं ने राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय उत्तराखंड में खोले जाने का विधायक से अनुरोध किया गया। विधायक द्वारा जल्द विधानसभा व शासन में विधि एवम् न्याय में प्रस्ताव लाए जाने की सहमति प्रदान की गई ।अपने स्वागत अभिभाषण में तनुजा तनर साह द्वारा विधायक मुन्ना सिंह चौहान का जीवन परिचय के साथ साथ राजनीतिक सफर 90 के दशक से शुरू होते हुए आज तक प्रदेश की बेहतरी के लिए संदर्भित रहा। वर्चुअली प्रश्नों के दौर के साथ ही अमित भट्ट अधिवक्ता देहरादून द्वारा उत्तराखंड के राजनीतिक और सामाजिक जुड़े विषयों को रखा गया। विधायक मुन्ना सिंह चौहान द्वारा बड़े ही आत्मीयता के साथ जवाब दिया गया।
अधिवक्ता अमनजोत द्वारा विधायक से वर्चुअली रूबरू होते हुए उत्तराखंड की सांस्कृतक एवम् भाषा के तहत जौनसारी, कुमाऊनी और गढ़वाली को प्रोत्साहन एवं संरक्षित करने के प्रश्नों के साथ विचारों को रखा गया। विधायक मुन्ना सिंह चौहान से अपने समापन संबोधन में अधिवक्ता चंद्रशेखर जोशी,अधिवक्ता डीसीएस रावत , अधिवक्ता अमित वर्मा द्वारा किया गया। आखरी में अपने समापन संबोधन में शक्ति सिंह अधिवक्ता द्वारा विधायक को लिखित प्रत्यावेदन देने का निवेदन के साथ जल्द विधानसभा के पटल में उपरोक्त विषयों को रखने और संज्ञान लेते हुए इसके क्रियान्वयन की सहमति के साथ लॉ वेविनार का शानदार समापन किया।