दून लौट रही मसूरी एक्सप्रेस में दिन दहाड़े लूट, लुटेरे पर जीआरपी ने की ये कार्रवाई
वैली समाचार, देहरादून।
दिल्ली से देहरादून आ रही मसूरी एक्सप्रेस पर मोबाइल लूट की घटना से हड़कंप मच गया। यात्री ने मोबाईल लूट कर भाग रहे लुटेरे को पकड़ने की कोशिश की लेकिन लुटेरे ने यात्री को धक्का देकर फरार हो गया। हालांकि जीआरपी सिपाहियों ने यात्री के शोरगुल पर सतर्कता दिखाते हुए कुछ ही दूर लुटेरे को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। इधर, लुटेरे के धक्के से यात्री चलती ट्रेन से नीचे गिरने से घायल हो गया। घायल को जीआरपी देहरादून थाने द्वारा इलाज दिया जा रहा है।
जीआरपी थानाध्यक्ष दिनेश कुमार के अनुसार आज 30 जून 2021 को ट्रेन संख्या 04041 मसूरी एक्सप्रेस जब निर्धारित समय पर रेलवे स्टेशन रायवाला पर पहुंचने के बाद निर्धारित समय रुक कर रेलवे स्टेशन देहरादून को चलने लगे उसी दौरान ट्रेन के कोच संख्या S5 के यात्री श्री मुकेश यादव पुत्र जोगेन्द्र यादव निवासी निवासी सरपंच बरा गली न0 02 मकान न0 60/772 मण्डावली फाजलपुर नई दिल्ली जो चोर चोर कहते हुए चलती ट्रेन से कूद गए जिस कारण उनके पैर की एड़ी ट्रेन से रगड़ खाने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गई रेलवे स्टेशन रायवाला मैं जीआरपी कर्मचारी कानि प्रमोद उनियाल कांस्टेबल प्रवीन नेगी शोर सुनकर घायल व्यक्ति के पास पहुंचे मुकेश यादव ने बताया कि वह दिल्ली से देहरादून के लिए सफर कर रहा था तथा उसकी बगल पर बैठा एक व्यक्ति स्टेशन से ट्रेन के चलते ही उसके हाथ से जबरदस्ती कर उसके सैमसंग मोबाइल को छीन कर चलती ट्रेन से कूद गया जिस कारण वह भी उसका पीछा करते हुए पकड़ने के उद्देश्य से चलती ट्रेन से कूद गया था दोनों कर्मचारियों ने तत्काल उस व्यक्ति का पीछा करते हुए सोनू गोस्वामी S/O शिव कुमार गोस्वामी उम्र निवासी ग्राम रूदला पुर जलालपुर पोस्ट आँफिस व थाना सफदरगँज जिला बाँराबकी उ0प्र0 को लुटे हुए सैमसंग मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया अभियुक्त सोनू गोस्वामी ने पूछताछ में बताया कि वह हेमकुंड एक्सप्रेस में वेंडर का कार्य करता है गिरफ्तारी एवं बरामदगी के बाद कांस्टेबल प्रमोद उनियाल द्वारा मानवता का परिचय देते हुए मुकेश यादव की पैर की गंभीर स्थिति को देखते हुए तुरंत उसे उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा उसके पैर का उपचार करते हुए तत्काल 12 टाँके लगाकर दवाई दी गयी मुकेश यादव की तहरीर के आधार पर सोनू गोस्वामी के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया है थाना जीआरपी देहरादून पुलिस द्वारा किए गए कार्य की उच्च अधिकारी गणों एवं रेलवे अधिकारियों द्वारा भी काफी प्रशंसा की गई अभियुक्त की गिरफ्तारी से निश्चय ही इस प्रकार की घटनाओं में कमी आएगी अभियुक्त के अन्य आपराधिक जांच की जानकारी थाना स्तर से की जा रही है
नाम पता अभियुक्त
सोनू गोस्वामी S/O शिव कुमार गोस्वामी उम्र निवासी ग्राम रूदला पुर जलालपुर पोस्ट आँफिस व थाना सफदरगँज जिला बाँराबकी उ0प्र0 हाल रेलवे वेंडर हेमकुंड एक्सप्रेस
आपराधिक इतिहास का विवरण
अभियुक्त के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है
बरामदगी विवरण
सैमसंग कपंनी गैलक्सी A21S 6,64 सिम 9911934362 JIO कीमत ₹16500
गिरफ्तारी एवं बरामदगी की टीम के सदस्यों के नाम
1-कॉन्स्टेबल 65 प्रमोद उनियाल थाना जीआरपी देहरादून
2-कॉन्स्टेबल 13 प्रवीन नेगी थाना जीआरपी देहरादून