उत्तराखंड में जोशीमठ और सोनप्रयाग तक बनेगी रेल योजना
वैली समाचार, देहरादून।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा किउत्तराखण्ड के पवित्र चार धाम न केवल आध्यात्मिक साधना के केंद्र हैं, अपितु यह यात्रा उत्तराखण्ड के असंख्य नागरिकों के लिए अर्थोपार्जन का एक बड़ा स्रोत भी है। यात्रा को सुगम व सुरक्षित बनाना हमारा ध्येय है। इसके लिए चारधाम को केंद्र सरकार की मदद से रेल लाइन से जोड़ने की कवायद चल रही है।
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक रेलवे लाइन का कार्य भी त्वरित गति से चल रहा है। आगे इसी लाइन को जोशीमठ और सोनप्रयाग तक ले जाने की भी योजना है। गंगोत्री और यमुनोत्री धाम को भी डोईवाला से रेल लाइन के माध्यम से जोड़ा जाएगा। इनके पूरा होने से पर्वतीय क्षेत्र की जनता को भी अभूतपूर्व लाभ होगा।