प्रेमनगर के युवाओं ने श्मशान घाट पर पौध रोपण कर लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प
वैली समाचार, देहरादून।
उत्तराखंड में विश्व पर्यावरण दिवस को लोगों ने अलग अलग अंदाज में मनाया। राजधानी के प्रेमनगर के युवाओं ने श्मशान घाट क्षेत्र में पौध रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। युवाओं ने कहा कि कोरोना काल मे श्मशान घाट पर 200 से ज्यादा शवों का अंतिम संस्कार हुआ है। ऐसे में अंतिम संस्कार में उपयोग लकड़ी और धुंए से हुए नुकसान की भरपाई और मृत आत्माओं की याद में पौध रोपण किया गया।
प्रेमनगर के युवा व्यापारी सन्नी कुमार ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर उनके मन मे ख्याल आया कि क्यूं न कुछ अलग तरीके से पर्यावरण दिवस मनाया जाए। उन्होंने अपने साथ कोरोना काल में लोगों की मदद में जुटे युवाओं से बातचीत की। इसके बाद वे तय प्लान के प्रेमनगर स्थित श्मशान घाट पहुंचे। यहां युवाओं ने कोरोना काल में जिंदगी की जंग हार चुके लोगों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद मृतकों की याद में पौध रोपण किया। उन्होंने कहा कि श्मशान घाट में लगातार एक माह तक कोरोना से मृत और अन्य लोगो का अंतिम संस्कार हुआ। इस दौरान लकड़ी का उपयोग और पर्यावरण प्रदूषण भी बढ़ा। उन्होंने सभी की यादों में पर्यावरण दिवस पर पौध रोपण कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर नवीन ,कुनाल ग्रोवर , अंकुश आदि मौजूद रहे।