उत्तराखंड में कोरोना वायरस को लेकर सरकार ने जारी किया हाईअलर्ट
-स्वास्थ्य विभाग ने सभी ज़िलों को जारी किया अलर्ट, बॉर्डर पर विशेष चेकिंग के निर्देश
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना वायरस को लेकर सरकार ने हाईअलर्ट जारी किया गया। चीन के वुहान से शुरू हुए कोरोना वायरस विश्व के कई राष्ट्रों में अपना पैर पसार चुका है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने भी देश में घातक कोरोना विषाणु से संक्रमित 22 नए मामले सामने आने के साथ अब तक 28 मामलों की पुष्टि की है।
राज्य के स्वास्थ्य महानिदेशक अमिता उप्रेती ने इस मुद्दे को लेकर राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अधिकारियों के साथ बैठक की। वहीं सभी जिला अस्पतालों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की और उन्हें हर जरूरी अहतियात बरतने के निर्देश दिए है। उन्होंने सभी अस्पतालों में संदिग्ध मरीजों के लिए अलग से आईसोलेन वार्ड बनाने के लिए आदेश दिए है। खास कर सीमावर्ती चम्पावत और पिथौरागढ़ जिलों के अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए है।
स्वास्थ्य महानिदेशक ने कहा भले ही अभी तक राज्य में एक भी कोरोना वायरस का मामला सामने नहीं आया है लेकिन जिस तरह से कोरोना वायरस बढ़ रहा है हमें किसी भी स्थिति इस चुनौती से निपटने के लिए तैयार रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी सतर्कता बरत रहा है। उन्होंने कहा राज्य में विदेशों से आने वाले लोगों की जांच करवाई जा रही है।
राज्य की सीमाओं पर खास सतर्कता बरतने के निर्देश भी जारी किए गए है। साथ ही डॉक्टरों को इसके प्राथमिक इलाज और बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी देने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि बचाव ही कोरोना का इलाज है। अगर कही कोई कोरोना के लक्षण वाला मरीज दिखता है तो इसकी जानकारी तुरन्त स्वास्थ्य विभाग को दी जाए। स्वास्थ्य महानिदेशक ने कहा कि राज्य का स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस को लेकर हाई अलर्ट पर है तथा हर संभव सावधानियां बरती जा रही है।