राजधानी में इंस्पेक्टर रितेश शाह को शहर कोतवाली की जिम्मेदारी, पांच इंस्पेक्टरों का ट्रांसफर
वैली समाचार, देहरादून।
देहरादून के पुलिस कप्तान ने लम्बे समय बाद इंस्पेक्टरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। एसएसपी ने कोविड काल और अपराध नियंत्रण में बेहतर कार्य करने वाले इंस्पेक्टरों को इनाम के रूप में जिम्मेदारी सौंपी है। सबसे बड़ी जिम्मेदारी ऋषिकेश में कोतवाली की जिम्मेदारी देख रहे इंस्पेक्टर रितेश शाह को राजधानी में शहर कोतवाली की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने आज पांच इंस्पेक्टरों का तबादला किया है। एसएसपी ने शिशुपाल सिंह नेगी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश, निरीक्षक रितेश शाह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर, निरीक्षक प्रदीप बिष्ट कोविड कंट्रोल रूम पुलिस लाइन देहरादून से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर, निरीक्षक राजीव रौथाण प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मसूरी, निरीक्षक देवेंद्र असवाल प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मसूरी से कोविड कंट्रोल रूम पुलिस लाइन देहरादून की जिम्मेदारी दी गई। बदले गए इंस्पेक्टर लम्बे समय से राजधानी में थाना कोतवाली की जिम्मेदारी संभाले हुए हैं।