उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण पर दिख रहा कर्फ्यू का असर, आज भी राहतभरी खबर
वैली समाचार, देहरादून।
उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू का व्यापक असर दिख रहा है। आज भी कोरोना संक्रमण के मामलों में रिकॉर्ड गिरावट आई है। इससे साफ है कि एक सप्ताह के कर्फ्यू के बाद उत्तराखंड में काफी हद तक कोरोना नियंत्रित हो सकता है। आज 24 घण्टे में 1156 नए संक्रमित सामने आए है। जबकि अलग अलग अस्पताल में 44 लोगों की मौत हुई है।
उत्तराखंड में कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ती दिखाई दे रही है। नए संक्रमितों की संख्या हर दिन घट रही है। सोमवार 31 मई की शाम को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 1156 नए संक्रमित मिले। इस अवधि में 44 लोगों की कोरोना से मौत हुई। रविवार 30 मई को 1226 संक्रमित मिले थे इस अवधि में 32 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी। इसके साथ ही सोमवार को 3039 लोग स्वस्थ हुए। वहीं ब्लैक फंगस का भी हमला लगातार हो रहा है। अब तक विभिन्न अस्पतालों में 221 मामले दर्ज किए गए। इनमें अब तक 17 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। वहीं, 13 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।
आज देहरादून में आये 205 मामले
उत्तराखंड में रविवार 30 मई को भी सर्वाधिक नए संक्रमित देहरादून जिले में मिले। देहरादून में 205, नैनीताल में 161, हरिद्वार में 105, उधमसिंह नगर में 173, चमोली में 64, बागेश्वर में 47, रुद्रप्रयाग में 37, अल्मोड़ा में 82, पिथौरागढ़ में 74, पौड़ी में 84, टिहरी में 42, उत्तरकाशी में 50, चंपावत में 32 नए संक्रमित मिले।