उत्तराखंड में कोरोना से बड़ी राहत, कम हुए संक्रमित और मौत की रफ्तार
वैली समाचार, देहरादून।
उत्तराखंड में शुक्रवार 28 मई का दिन कोरोना के लिहाज से कुछ राहत भरा रहा। शाम के समय स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 1942 नए संक्रमित मिले और 52 लोगों की मौत हुई। गुरुवार को 2146 नए संक्रमित मिले थे और 81 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी। इसके साथ ही शुक्रवार को 7028 लोग स्वस्थ हुए। वहीं ब्लैक फंगस का भी हमला लगातार हो रहा है। अब तक विभिन्न अस्पतालों में 161 मामले दर्ज किए गए। इनमें अब तक 14 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। वहीं, 13 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं, अभी भी मौत के पिछले आंकड़े कुल योग में जोड़े जा रहे हैं।
कुल एक्टिव केस 33994
उत्तराखंड में कोरोना के कुल एक्टिव केस 33994 रह गए हैं। कंटेनमेंट जोन भी घटकर 435 से घटकर 387 हो गए हैं। यहां एक तरीके से पूर्ण लॉकडाउन है। कोरोना कर्फ्यू की अवधि एक जून की सुबह छह बजे तक है। सुबह आवश्यक वस्तुओं की दुकानें आठ बजे से लेकर सुबह 11 बजे तक खुल रही हैं।
कुछ सुधरा टीकाकरण
अब तक उत्तराखंड में नए संक्रमितों के मामले में तीन बार आठ हजार का आंकड़ा एक दिन में पार हो चुका है। वहीं, पहली बार नौ हजार का आंकड़ा शुक्रवार सात मई को पार हुआ था। यदि टीकाकरण की बात की जाए तो शुक्रवार को 524 केंद्रों में 17629 लोकों को कोरोना के टीके लगाए गए। गुरुवार 27 मई को 484 केंद्रों में 17524, बुधवार 26 को 284 केंद्र में 12520 लोगों को, मंगलवार 25 मई को 382 केंद्र में 19648, सोमवार 24 मई को 336 केंद्रों में 23829 लोगों को, रविवार 23 मई को 168 केंद्रों में 9769 लोगों को, शनिवार 22 मई को 238 केंद्र में 12957 लोगों को, शुक्रवार 21 मई को 231 केंद्र में 14860 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए थे। टीकाकरण की शुरूआत में चालीस हजार से लेकर 70 हजार के बीच टीके लगाए जा रहे थे। ऐसे में ये संख्या कम है।
सर्वाधिक संक्रमित देहरादून जिले में मिले
उत्तराखंड में शनिवार को भी सर्वाधिक नए संक्रमित देहरादून जिले में मिले। देहरादून में 421, नैनीताल में 204, हरिद्वार में 295, उधमसिंह नगर में 167, चमोली में 103, बागेश्वर में 92, रुद्रप्रयाग में 77, अल्मोड़ा में 132, पिथौरागढ़ में 78, पौड़ी में 94, टिहरी में 154, उत्तरकाशी में 75, चंपावत में 51 नए संक्रमित मिले।