कोरोना की जंग जीत कर ड्यूटी पर लौटे इंस्पेक्टर, स्टाफ और शुभचिंतकों ने ऐसा किया स्वागत

वैली समाचार, देहरादून।

जीआरपी देहरादून के प्रभारी इंस्पेक्टर दिनेश कुमार भी कोरोना की जंग जीत गए। 14 दिन के होम आईशोलेशन के बाद वह स्वस्थ होकर ड्यूटी पर लौट आये हैं। आज जीआरपी स्टाफ और मसूरी टैक्सी स्टैंड संचालकों ने उनका स्वागत कर दीर्घायु की कामना की।

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा पुलिस के सिपाहियों से लेकर  अधिकारियों को जूझना पड़ रहा है। यही कारण है कि राज्य का कोई भी थाना और चौकी संक्रमण से नहीं बच पाया। थाना जीआरपी देहरादून के प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार जो कोरोना वारियर्स के रूप में थाना जीआरपी देहरादून क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले रेलवे स्टेशन देहरादून एवं ऋषिकेश में कोविड द्वितीय लहर को देखते हुये रेल यात्रियों की सुरक्षा एवं सहायता हेतु ड्यूटीरत थे। जो की अपने कर्तव्य का पालन करते हुए खुद भी 8 मई 2021 को कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए। कोविड गाईड लाईन के अनुसार 14 दिवस होम आइसोलेशन में उपचाररत थे । उपचार के दौरान भी उनके द्वारा अपने कर्तव्य को पालन कर अपने अधीनस्थ नियुक्त अधिकारी कर्मचारियो का पूर्ण मार्गदर्शन किया जा रहा था। जिनके मार्गदर्शन पर ही थाना जीआरपी देहरादून के अधिकारी कर्मचारियो द्वारा विगत वर्ष मे लगे लाकडाउन की भांति ही 10 मई से लगे कोविड कफर्यू में भी प्रतिदिन रेल यात्रियों टैक्सी एवं ऑटो चालकों को भोजन पैकेट तैयार कर वितरित किया जा रहा है । प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार आज 14 दिवस होम आइसोलेशन मे रहकर कोरोना वायरस को हराकर बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर वापस आने पर मंसूरी टैक्सी स्टैंड एवं ऑटो स्टैंड के पदाधिकारियों द्वारा उनके वापसी पर उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया गया साथ ही साथ रेलवे स्टेशन देहरादून में आवगमन करने वाले यात्रियों को मिष्ठान भी वितरण किया गया पदाधिकारियो द्वारा दिनेश कुमार के निर्देश में थाना जीआरपी देहरादून द्वारा किए जा रहे इस प्रकार के सामाजिक कार्यों की काफी सराहना पदाधिकारियो द्वारा की गई । इसके अतिरिक्त दिनेश कुमार व्दारा थाना जीआऱपी देहरादून में नियुक्त कर्मचारी जो कोरोना वारियर्स के रूप में रेलवे स्टेशन देहरादून व रेलवे स्टेशन ऋषिकेश में रेल यात्रियो की सुरक्षा एवं सहायता हेतु नियुक्त थे जिनमें से कर्तव्य पालन के दौरान 14 कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो गये थे जिनका मनोबल बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक रेलवेज व अपर पुलिस अधीक्षक रेलवेज व्दारा एक Whatsapp ग्रुप बनाकर सभी से उनके स्वास्थय के बारे में जानकारी लेकर सलाह दी जा रही थी । जो कि सभी स्वस्थ होकर पुनः अपनी ड्यूटी पर आ गये है ऐसे सभी 14 कर्मचारियो के मनोबल बढ़ाने के लिये सभी कर्मचारियो को उनका हाल चाल पूछकर सभी को माला पहनाकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *