उत्तराखंड में कोरोना के 7333 मरीज हुए ठीक, आज 24 घण्टे में 4492 नए मरीज और 110 की मौत
वैली समाचार, देहरादून।
उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू का धीरे धीरे असर दिखने लगा है। आज भी को कोरोना संक्रमण की रफ्तार कुछ धीमी रही। आज राज्य के 13 ज़िलों में 4492 नए मरीज सामने आए। जबकि 110 लोगों की अलग अलग अस्पतालों में मौत हुई। राहतभरी बात यह है कि आज कोरोना संक्रमण से 7333 मरीजों ने जंग जीती है। इधर, मैदानी जिलों के बाद अब पहाड़ी जिलों में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है।
उत्तराखंड में कोविड 19 संक्रमण में लगातार दूसरे दिन नये मरीजों के बजाए ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा दर्ज हुआ है। राज्य में बीते 24 घँटे में 4492 नये मरीज आये है ज्बकि 7333 मरीज ठीक होकर घर चले गये है। प्रदेश में बीते 24 घंटे में 110 मौते हुई है । अब राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 73172 हो गई है। अल्मोडा जिले मे 292,बागेश्वर में 83,चमोली जिले में 363,चंपावत जिले में 243, देहरादून में 874,हरिदार में 548,नैनीताल जिले में 621 मरीज,पौडी गढवाल 356,पिथौरागढ जिले में 85,रूद्रप्रयाग में 318,टिहरी गढवाल जिले में 169,यूएसनगर में 341,उत्तरकाशी में 199 मरीज पाए गये है।