मुख्यमंत्री तीरथ रावत के पहले मीडिया सलाहकार की नियुक्ति निरस्त
वैली समाचार, देहरादून।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के पहले मीडिया सलाहकार की नियुक्ति पदभार ग्रहण करने से पहले ही निरस्त हो गई है। सरकार ने इसके विधिवत आदेश जारी कर दिए हैं। इसके पीछे तरह तरह की चर्चाएं चल रही है। स्वयं मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार बनाये गए वरिष्ठ पत्रकार दिनेश मानसेरा ने अपनी फेसबुक पोस्ट पर कुछ इस तरह प्रकरण पर स्थिति साफ की है।
वरिष्ठ पत्रकार दिनेश मानसेरा ने लिखा कि……”मुझे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत जी ने अपना मीडिया सलाहकार बनाया गया, इसमें सबकी दुआएँ मिली और जब मैं देहरादून पहुंचा तो उससे पहले ही सोशल मीडिया पर बहुत कुछ मेरे बारे में मेरे परिवार के बारे में उछाला गया इस सबसे भी ज्यादा मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत के फैसले पर सवाल उठे, जबकि मेरी नियुक्ति के पीछे मेरी योग्यता मेरा पत्रकारिता का अनुभव ,व्यवहार मेरे द्वारा लोगो की भलाई ही आधार थी। जोकि ऐसे लोगो को रास नही आरही जो मुझे पहचानते भी नही, इस सभी विषयों से सीएम साहब को भी कष्ट पहुंच रहा है, मुझे बुलाने और अपनी टीम में रखने का निर्णय उनका ही था,मुझे आभास है कि वो सरल सज्जन व्यक्ति है। इसलिए मुझे यहां पदभार ग्रहण करने से पहले सभी विषयों पर सोचना समझना पड़ा और यही फैसला लिया है कि जब हम ऐसे लोगो से घिरे रहेंगे जोकि हमे काम ही करने नही देगे तो ऐसे माहौल में काम करने का कोई औचित्य नही,मुझे पद लालसा कभी नही रही ये मेरे करीबी सब जानते है। मान सम्मान सबका जरूरी है जोकि कायम रहना चाहिए,मैं स्पष्ट मानता हूं कि जब तक कार्य संस्कृति न हो वहां सब बेमानी है इसलिए सबकी गरिमा बनी रहे मैं इस पद को अस्वीकार करता हूँ।”