उत्तराखंड में 24 घण्टे में फिर रिकॉर्ड 5058 संक्रमित आये सामने, 67 लोगों की हुई मौत
वैली समाचार, देहरादून।
उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार कम नहीं हो रही है। रविवार को कुछ राहत के बाद आज सोमवार को राज्य में 5058 नए संक्रमित सामने आए हैं। इसके साथ ही आज 24 घण्टे में मरने वालों की संख्या 67 पहुंच गई है। इधर, अस्पतालों में बेड न मिलने और समय पर उपचार न मिलने से लोग परेशान हैं।
उत्तराखंड में सोमवार शाम को स्वास्थ्य विभाग ने हेल्थ बुलेटिन जारी कर कोरोना संक्रमित मरीजों की जानकारी दी। आज कोरोना से राज्य में 67लोगो की मौत हुई है। उत्तराखंड में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा अब 2213 पहुंच गया हैै। इसके साथ ही कोरोना मरीजो की संख्या 1 लाख 59 हजार के पार पहुंच गई है। साथ ही आज उत्तराखंड में 39031केस
एक्टिव हो गए हैैं। इसके अलावा रिकवरी रेट घट कर 71.57 प्रतिशत पहुंच गई है। जिलेवार बात करें तो आज भी देहरादून टॉप पर रहने के साथ आज रिकॉर्ड 2034, हरिद्वार में 1002, नैनीताल 767, पौड़ी में 323, ऊधमसिंह नगर में 283, अल्मोड़ा में 135 मरीज सामने आए। इसके अलावा आज छह ज़िलों को छोड़कर अन्य 7ज़िलों में मामले 100 से पार मामले सामने आए। देखिए किस ज़िले में कितने मरीज आये…….