उत्तराखंड में फिर फूटा कोरोना बम, एक दिन में सबसे ज्यादा 3012 संक्रमित, 27 लोगों की मौत
वैली समाचार, देहरादून।
उत्तराखंड में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। आज कोरोना ने फिर पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए 3012 लोगों को संक्रमित किया है। इसके साथ ही आज 27 लोगों की मौत हुई है। इधर, राज्य के प्रमुख शहरों के साथ कोरोना अब पहाड़ी जिलों में पैर पसार रहा है। इससे पहाड़ी जिलों में कोरोना का संक्रमण लगातार रफ्तार पकड़ रहा है।
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का एक दिन का फिर से रिकॉर्ड टूट गया है। मंगलवार की शाम स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार 24 घंटे के भीतर 3012 नए संक्रमित मिले। लगातार मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। आज 27 लोगों की मौत हुई। इससे पहले 17 अप्रैल को 37 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच उत्तराखंड के 106 स्थानों पर लॉकडाउन लगाया गया है। मंगलवार को 734 लोग स्वस्थ हुए। वहीं, अब प्रदेश में 21 हजार14 कुल एक्टिव केस हैं। उत्तराखंड में कुल संक्रमितों की संख्या 1 लाख 29हजार 205 हो गई है। इनमें 1लाख 3 हजार 633 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 1919 लोगों की अब तक कोरोना से मौत हो चुकी है। एक दिन में सर्वाधिक देहरादून में 999 संक्रमित मिले। हरिद्वार में 796, उधमसिंह नगर में 565, नैनीताल में 258, टिहरी जिले में 137 संक्रमित मिले।
उत्तराखंड में इन स्थानों पर लॉक डाउन
उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कंटेनमेंट जोन की संख्या 106 हो गई है। इन क्षेत्र में पूरी तरह से लॉकडाउन है। व्यापारिक, धार्मिक, सामाजिक गतिविधियां वहां पूरी तरह से प्रतिबंधित हैं। किसी को भी घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। घर के एक सदस्य को ही आवश्यक वस्तु के लिए मोबाइल वेन तक जाने की अनुमति है। इनमें देहरादून में 47, हरिद्वार में नौ, नैनीताल में 35, पौड़ी में तीन, उत्तरकाशी में पांच, उधमसिंह नगर में एक, चंपावत में पांच, चमोली में एक कंटेनमेंट जोन हैं।