हरिद्वार कुंभ पर यहां से तीसरी आंख की नजर, वाहन, भीड़ और मास्क न पहनने वालों पर नजर
वैली समाचार, देहरादून।
हरिद्वार महाकुंभ पर मैनुअल नजर रखने के साथ इस बार सुपर डिजिटल कंट्रोल रूम से भी नजर रखी जा रही है। खासकर कुंभ में जुटनी वाली भीड़ में शामिल लोगों के चेहरों की गिनती, वाहनों का पंजीकरण और पार्किंग व्यवस्था के साथ बिना मास्क पहन कर आने वालों पर कंट्रोल रूम से नज़र रखी जा रही है। इस तकनीकी से कुंभ व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में मदद मिल रही है। इधर, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने इस कंट्रोल रूम का उद्घाटन कर अधिकारियों की पीठ थपथपाई है।
महाकुंभ 2021 कोरोना काल की चुनौती के बावजूद कई मामलों में ऐतिहासिक है। कुंभ क्षेत्र हरिद्वार में स्थापित सुपर डिजिटल कंट्रोल रूम इसके लिए कारगर साबित हो रहा है।आईजी कुंभ संजय गुंज्याल के अनुुुसार कुंभ कई मायनों में इस बार अद्भुत और भव्य है। कुम्भ मेला पुलिस कंट्रोल की हम बात करें तो देखते हैं कि कोविडकाल की चुनौती भरी भीड़ को कैसे नियंत्रित किया जा रहा है। कुम्भ की भीड़ कंट्रोल करता यह पुलिस कंट्रोल रूम अपने आप मे अचम्भित कर देने वाला है। इस सम्पूर्ण सिस्टम को artificial intelligence कहा जाता है जिसमें-vehicle counting,- people counting,-Face counting ,-crowed counting। इसे विशिष्ट बनाते है।जहां vehicle counting, फीचर के माध्यम से बॉर्डर अथवा पार्किंग पर आने वाले अलग अलग प्रकार के वाहनों की गिनती कंट्रोल रूम से कर सकते है। वहीं people counting फीचर गंगा घाटों अथवा आने वाले श्रद्धालुओं की गिनती की जा सकेगी।जिससे सुरक्षित कुम्भ संचालन में अनेक प्रकार की सहायता प्राप्त हो पाएगी। Face mask डिडेक्ट फीचर से कोविड मुक्त कुम्भ के प्रयास में , मदद मिलेगी, यदि किसी स्थान पर कोई बिना मास्क के डिडेक्ट किया जाता है तो कंट्रोल तत्काल ही निकटम सुरक्षाकर्मी को सूचना प्रेषित करेगा उसे मास्क पहनने हेतु कहेगा,इसके अतरिक्त इस सिस्टम में सबसे सशक्त फीचर है crowed डिडेक्ट यह फीचर यह दर्शाता है कि यदि किसी स्थान पर निर्धारित मानक से अधिक व्यक्ति इकठ्ठा होते है तो कंट्रोल को अलर्ट अलार्म मिल जाएगा, ओर उस घाट अथवा स्थान को सामान्य आवाजाही में लाया जाएगा।