भाजपा में हूं और भाजपा में ही रहूंगा, आप जैसी क्षेत्रीय पार्टी में जाने का सवाल ही नहीं
-पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने आम आदमी में पार्टी में जाने पर कही ये बातें
-पीएम मोदी के नेतृत्व में पार्टी में शामिल हुआ, भारत को विश्व गुरु बनाना लक्ष्य
वैली समाचार, देहरादून।
उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के आप के जाने पर बवाल खड़ा हो गया। कुछ न्यूज पोर्टल पर इस तरह की खबरें प्रसारित होने के बाद पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज सामने आ गए। महाराज ने वीडियो जारी कर कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा का दामन थामा था। भाजपा राष्ट्रीय पार्टी है। ऐसे में केजरीवाल की आम आदमी पार्टी में जाने का सवाल ही नहीं उठता। महाराज ने दो टूक कहा कि भाजपा में हूं, भाजपा में ही रहूंगा।
उत्तराखंड में आज की सबसे बड़ी खबर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कुछ मीडिया संस्थानों द्वारा उनके आम आदमी पार्टी में जाने की अटकलें और आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने को लेकर है। सतपाल महाराज ने इन सभी ख़बरों का खंडन कर कहा कि यह सब मनगढ़ंत है।कहा कि मैं प्रदेश के विकास के लिए कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुआ और एक राष्ट्रीय पार्टी में काम करना मेरा सौभाग्य है। क्षेत्रीय पार्टी में कैसे जा सकता हूं। वह बंगाल चुनाव प्रचार में थे। आज तक उनकी अरविंद केजरीवाल से मुलाकात तक नहीं हुई है। ऐसे में इस तरीके की फर्जी खबरें चलाने वाले अपनी हरकतों से बाज आएं। सतपाल महाराज ने कहा कि अभी प्रदेश के विकास के लिए मुझे बहुत काम करने हैं। ऐसे में मैं बीजेपी छोड़कर कहीं जाने वाला नहीं हूं। कहा कि राज्य के विकास को लेकर कर्णप्रयाग रेलवे लाइन का काम, अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट समेत कई योजनाओं पर वह काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विधायक वह हैं, उनकी पत्नी अमृता रावत नहीं है। ऐसे में झूठी खबर प्रसारित करना गलत है।