उत्तराखंड में कोरोना के आज 1109 मरीज मिले, पांच की हुई मौत
वैली समाचार, देहरादून।
उत्तराखंड में बुधवार को भी कोरोना संक्रमण के बंपर मामले सामने आए हैं । आज राज्य के 13 जिलों में 1109 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में एक्टिव केस की संख्या पांच हजार के करीब पहुंच गई है। आज पांच लोगों की मौत हुई है।
उत्तराखंड में आज भी इस साल के सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज मिले हैं। आज 1109 नए संक्रमित मिलने से सरकार की चिंता बढ़ गई है। आज स्वस्थ होने वाले मात्र 88 हैं। प्रदेश में कुल 26 कंटेनमेंट जोन हैं। यहां लॉकडाउन वाली स्थिति है। राज्य में अब कोरोना के कुल एक्टिव केस की संख्या 4525 हो गई है। इसके साथ अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 104711 है। इनमें से 96735 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 1741 की कोरोना से मौत हो चुकी है। सर्वाधिक संक्रमित देहरादून में 509, हरिद्वार जिले में 308 व नैनीताल जिले में 113 मिले।