उत्तराखंड पुलिस रैंकर्स परीक्षा का परिणाम घोषित, कौंन बना दारोगा यहां देखिए पूरा परिणाम
वैली समाचार, देहरादून।
उत्तराखंड सिविल, अभिसूचना, पीएसी और मुख्य आरक्षी पुलिस का लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया है। परीक्षा परिणाम उत्तराखंड पुलिस की वेबसाइट www.uttarakhandpolice.uk.gov.in पर अपलोड कर दिया है। वेबसाइट पर परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी अपना परिणाम देख सकते हैं। इधर, डीजीपी अशोक कुमार ने कम समय मे सफल परीक्षा आयोजित करा पूरे राज्य में नजीर पेश की है।
गौरतलब है कि लम्बे अरसे बाद उत्तराखंड पुलिस की रैंकर्स परीक्षा आयोजित की गई। यह परीक्षा 21 फरवरी को पूरे राज्य में आयोजित हुई थी। परीक्षा में उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग ने संपन्न कराई थी। बुधवार को आयोग ने परीक्षा परिणाम घोषित कर पुलिस मुख्यालय को सूची उपलब्ध करा दी है। विभाग ने लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। लिखित परीक्षा के बाद अब शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित होगी। इसके बाद अंतिम सूची तैयार होगी।
वेबसाइट हैंग होने से परेशानी
इधर, पुलिस की वेबसाइट में रिजल्ट आने के बाद वेबसाइट हैंग हो गई। इनसे रिजल्ट देखने वाले अभ्यर्थियों को खासी परेशानी उठानी पड़ी। साइबर एक्सपर्ट अंकित चंद्रकांत ने बताया कि एक साथ वेबसाइट खोलने से यह दिक्कत आई है।