उत्तराखंड में एक लाख के करीब पहुंचे कोरोना के मरीज, आज रिकॉर्ड 366 नए मामले आये सामने

देहरादून में सबसे ज्यादा 167 मामले आये सामने, 1660 एक्टिव केस

वैली समाचार, देहरादून।

कुछ माह शांति के बाद कोरोना संक्रमण अब दुबारा विकराल होने लगा है। आज उत्तराखंड में कोरोना के 366 नए मामले आने से फिर लोगों की चिंता बढ़ गई है। खासकर होली के एक दिन पहले इस साल के सबसे ज्यादा मामले आने से सरकार भी चिंतित नज़र आने लगी है। इधर, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने वर्चुअल माध्यम से राज्य के लोगों को कोरोना से सुरक्षित रहकर होली खेलने की अपील की है।

देशभर में पिछले मार्च माह से कोरोना का कहर शुरू हुआ था। उत्तराखंड के देहरादून में इसकी शुरुआत 15 मार्च 2020 से हुई थी। पिछले साल इसी माह लॉक डाउन हुआ था। मार्च से मई तक कोरोना पीक पर रहा था। लेकिन ठंड के बाद कोरोना के मामले कम हो गए थे। इसके साथ ही कोविड टीकाकरण होने से कोरोना का ग्राफ कम हो गया था। किंतु अब कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ रहा है। आज राज्य में 366 नए मरीज आये हैं।यह इस साल के सबसे ज्यादा हैं। देहरादून में आज 167 मरीज कोरोना केे सामने आये। राज्य में अभी तक कुल कोरोना के मामले 99881 पहुंच गए हैं। इनमें स्वस्थ्य 95025 हो गए हैं।अब एक्टिव केस 1660 रह गए। जबकि 1709 मौतें हो चुकी है। इधर राज्य में आज कोरोना जनपद वार मामले अल्मोड़ा 03, बागेश्वर 02,  देहरादून 167, हरिद्वार 59, नैनिताल 31, पौड़ी 17, पिथौरागढ़ 03, रुद्रप्रयाग 04, टिहरी 54, ऊधम सिंहनगर 20 तथा उत्तरकाशी में 06 नए मरीज सामने आए हैं। अभी 6300 से ज्यादा लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है। ऐसे मेंं यह संख्या अभी और बढ़ सकती है।

 

देहरादून में बनाए दो कंटेनमेंट जोन

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए देहरादून के जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने देहरादून के दो क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बनाने के आदेश जारी किए। इनमें एक नगर निगम देहरादून क्षेत्र के अंतर्गत नेहरू कालोनी के एक क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया है। यहां लॉकडाउन रहेगा। स्थानीय लोग अपने घरों पर ही रहेंगे। इस क्षेत्र में सभी दुकाने, प्रतिष्ठान कार्यालय, बैंक इत्यादि पूर्णतः बन्द रहेंगे। परिवार के मात्र एक सदस्य को दैनिक आवश्यकता की सामग्री लेने के लिए घर के निकट सरकारी मोबाइल वेन तक जाने की अनुमति होगी। इसी तरह नगर निगम, ऋषिकेश के अंतर्गत गुमानीवाला में गली नम्बर आठ के आसपास के क्षेत्र को भी कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *