राजधानी के पांच कोतवाल और थानेदारों को पहाड़ में मिली पोस्टिंग, सात ज़िलों के 19 इंस्पेक्टर बदले

वैली समाचार, देहरादून। 

राजधानी में लम्बे समय से डटे इंस्पेक्टरों पर आखिर तबादले की मार पड़ गई हैं। खासकर देहरादून में महत्वपूर्ण थाना और कोतवाली संभाल रहे पांच इंस्पेक्टर समेत 8 को पहाड़ में तैनाती मिली है। इनकी जगह पहाड़ से 6 इंस्पेक्टर राजधानी में आये हैं। हालांकि अधिकांश इंस्पेक्टर हाल ही में बने प्रमोट हुए थे। इनमें से कई लम्बे समय तक देहरादून में दारोगा की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।

 

देहरादून ज़िले में इन दारोगाओं को मिली पोस्टिंग——

गढ़वाल रेंज की पुलिस उपमहानिरीक्षक नीरू गर्ग ने लम्बे समय से राजधानी में डटे इंस्पेक्टरों को पहाड़ का रास्ता दिखाया है। डीआईजी ने यह निर्णय पहाड़ और मैदान का समय पूरा करने वाले नियम को लेकर लिया है। अराजपत्रित अधिकारियों/कर्मचारियों के स्थानान्तरण नीति में निहित प्रावधानो के अधीन गढ़वाल रेंज के मैदानी एवं पर्वतीय जनपदों में समयावधि पूर्ण करने एवं जनपदों में उपलब्धता का संतुलन बनाये रखते हुए डीआईजी ने परिक्षेत्र के जनपदों में 19 निरीक्षक नागरिक पुलिस के स्थानान्तरण किए हैं। हालांकि अभी भी कुछ और इंस्पेक्टर और दारोगा इसकी जड़ में हैं। इसे लेकर रेंज में ट्रांसफर की कसरत चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *