भाजपा सांसद की संदिग्ध मौत, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर शुरू की जांच, अभी तक ये बातें आई सामने
वैली समाचार, मंडी।
हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी के सांसद रामस्वरूप शर्मा की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। दिल्ली स्थित सांसद निवास पर उनका शव पंखे से लटका मिला। पुलिस ने शव कब्जे में लेते हुए जांच शुरू कर दी है। सांसद की मौत को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं। इधर, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ रावत, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत समेत अन्य ने सांसद के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश की मंडी संसदीय सीट से दूसरी बार सांसद बने रामस्वरूप इन दिनों दिल्ली स्थित आवास में रह रहे थे। यहां सुबह तक सांसद का दरवाजा न खुलने पर स्टाफ ने काफी देर तक दरवाजा खटखटाया। लेकिन अंदर से कोई जवाव नहीं मिला। खिड़की से देखा तो सांसद पंखे से लटके मिले। इस मामले में खुदकुशी की आशंका जताई जा रही है। हालांकि खुदकुशी के कारणों का फिलहाल पता नहीं चला है। पुलिस जांच में जुटी है। आज दिल्ली में बीजेपी संसदीय दल की बैठक थी, जिसे रद्द कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, 62 वर्षीय सांसद ने फांसी लगाकर आत्महत्या की होगी या कोई अन्य कारण रहा होगा, इसे लेकर चर्चाएं चल रही है। बताया जा रहा कि वह काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। उनके कमरे में पुलिस को दवा आदि सामग्री मिली है। जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद सांसद को आरएमएल अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने सांसद को मृत घोषित कर दिया। इस मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच जांच में जुट गई है। उधर, सांसद की मौत की सूचना पर हिमाचल प्रदेश से बड़ी संख्या में लोग दिल्ली को रवाना हो गए। परिजनों को भी पुलिस ने सूचना दे दी है।