मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिया इस्तीफा, अगले मुख्यमंत्री की दौड़ में ये सबसे आगे
-उच्च शिक्षा राज्यमंत्री धन सिंह रावत का नाम सीएम के लिए सबसे आगे
-कल विधायक दल की बैठक में होगा ऐलान, मंत्रियों को लेकर चर्चाएं तेज
वैली समाचार, देहरादून।
दिल्ली से दून तक चले सियासी उठापटक के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही उत्तराखंड को अब नए सीएम। मिलने का इंतजार भी शुरू हो गया है। नए सीएम के रूप में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत का नाम सबसे आगे चल रहा है। कल विधायक दल की बैठक के बाद उनकी ताजपोशी की चर्चाएं तेजी हो गई है। हालांकि विधायकों को मंत्री बनाने के फार्मूले पर फिट बैठने के बाद ही नए सीएम का ऐलान भाजपा करेंंगे।
गैरसैंण में विधानसभा सत्र के बीच सीएम हटाने की चर्चा को आज विराम लग गया है। दिल्ली से लौटे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राजभवन पहुंचकर सायं 4.15 पर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से भेंट कर मुख्यमंत्री पद से त्याग पत्र सौंपा। त्रिवेंद्र रावत का इस्तीफ़ा स्वीकार करते हुए राज्यपाल मौर्य ने उनसे राज्य में नए मुख्यमंत्री की नियुक्ति होने एवं पदभार ग्रहण करने की अवधि तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहने को कहा है। इसके बाद सीएम रावत ने मीडिया से मुखातिब होकर कहा कि चार साल तक राज्य की सेवा का मौका उनके लिए स्वर्णिम रहा है। छोटे से गांव में सैनिक परिवार में जन्म लेने के बाद वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, भाजपा संगठन जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रहे। उन्होंने कहा कि पार्टी के जो जिम्मेदारी निभाई वह उस पर खरे उतरे हैं।उधर, मुख्यमंत्री की दौड़ में धन सिंह रावत के अलावा सतपाल महाराज, अनिल बलूनी, अजय भट्ट और डॉ रमेश पोखरियाल निशंक का नाम भी चल रहा है। हालांकि पार्टी हाइकमान और विधायकों की सहमति पर जो फिट बैठेगा, उसके सिर मुख्यमंत्री का ताज सजेगा।