राजपुर रोड पर खुला बहुउद्देश्यीय “खादी हाट”, पीएम के सपनों को लग रहे पंख
–पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और हरक सिंह रावत ने किया उद्घाटन
-पहाड़ के उत्पादों को मिलेगा बाजार, खादी पहनने वालों को मिलेगी सुविधा
वैली समाचार, देहरादून।
उत्तराखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फ़ॉर लोकल की मुहिम को पंख लग रहे हैं। यहां राज्य राजपुर रोड में पहला बहुउद्देश्यीय खादी हाट खुल गई है। इसमें पहाड़ी उत्पादों और खादी के हर प्रकार के कपड़े और उत्पाद मिल सकेंगे। इससे उत्तराखंड को एक अलग पहचान मिलेगी।
शनिवार को राज्य के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और वन मंत्री हरक सिंह रावत ने देहरादून में राजपुर रोड पर, बहुउद्देशीय बाज़ार ‘खादी हाट’ का उद्घाटन किया। इस केंद्र में उत्तराखंड के ग्रामीण अंचल और सुदूरवर्ती पर्वतीय क्षेत्रों में महिलाओं द्वारा उत्पादित अनेक प्रकार के उपयोगी उत्पादों को विक्रय के लिए प्रदर्शित किया गया है। यहां पर राज्य की स्थानीय तथा पारंपरिक वस्तुओं का संग्रह भी उपलब्ध है। खादी हाट के माध्यम से बैम्बू बोर्ड, ग्राम्य श्री, उत्तराखंड सिल्क फेडरेशन, उत्तराखंड टी बोर्ड तथा खादी एवं ग्रामोद्योग द्वारा उत्पादित विविध उत्पादों का भी विक्रय किया जाएगा। वन मंत्री हरक सिंह रावत ने बताया कि इस प्रकार के शोरूम खुलने से न केवल हमारे राज्य के विभिन्न विभागों द्वारा उत्पादित पारंपरिक उत्पादों तथा यहां उपयोग में लाई जाने वाली खाने-पीने की वस्तुओं को बढ़ावा मिलेगा, अपितु उत्तराखंड की महिलाओं व कारीगरों को रोज़गार के सुअवसर भी प्राप्त होंगे। राज्य में ऐसे महत्वपूर्ण केंद्रों को खोले जाने से प्रधानमंत्री Narendra Modi के ‘वोकल फॉर लोकल‘ अभियान को बल मिलेगा। साथ ही, ‘आत्मनिर्भर भारत’ का सपना भी साकार होगा।