दुर्मी-निजमुला घाटी के विकास को मुख्यमंत्री ने की बड़ी घोषणाएं
-दुर्मिताल गौना ताल पहुंचने वाले पहले मुख्यमंत्री बने त्रिवेंद्र रावत, खुलेंगे अस्पताल
वैली समाचार, चमोली।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने निजमुला दुर्मिताल क्षेत्र में उपस्थिति दर्ज कराते हुए विकास का पिटारा खोल दिया। मुख्यमंत्री ने क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने के साथ ही एक दर्जन से ज्यादा विकास की घोषणाएं की है।
मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि सीमांत जनपद चमोली के दुर्मीताल में आयोजित कार्यक्रम में आज प्रतिभाग किया। इस मौके पर दुर्मी-निजमुला घाटी में एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने सहित बदरीनाथ विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए बुनियादी सुविधाओं से संबंधित लगभग एक दर्जन घोषणाएं कीं। कहा कि हमारी सरकार पहाड़ की महिलाओं के सिर से घास का बोझ हटाने की योजना बना रही है। इस योजना को अमल में लाने के लिए आगामी बजट में धनराशि की घोषणा की जाएगी। इस योजना को अगले पांच वर्ष में पूरी तरह धरातल पर उतार दिया जाएगा।