राज्य पुलिस ऑफिसर्स कॉन्फ्रेंस में डीजीपी ने कही ये बातें, सीएम करेंगे शिरकत

वैली समाचार, देहरादून। 

राज्य के नए डीजीपी अशोक कुमार ने बेहतर और आधुनिक पुलिसिंग को लेकर दो दिवसीय पुलिस ऑफिसर्स कॉन्फ्रेंस बुलाई है। कॉन्फ्रेंस के शुभारंभ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे। इससे पहले डीजीपी ने राज्यभर के आईपीएस अफसरों की बैठक लेते हुए टीम भावना और प्रोफेसलिज्म को लेकर चर्चा की। कहा कि समाज में बेहतर दक्षता बढ़ाने की जरूरत है। यह तभी संभव है जब हम टीमवर्क और जिम्मेदारी से काम करें।

राजधानी दून में आज दो दिवसीय (Police Officers Conference) शुरू हो गई है। इसमे शामिल होने के लिए प्रदेश भर के पुलिस कप्तान, सेनानायक, शाखा एवं इकाई प्रभारी भी दून पहुंच गए है। शाम को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ करेंगे। इससे पहले डीजीपी अशोक कुमार ने मुख्यालय में जुटे राज्यभर के आईपीएस अफसरों को अपनी भावी कार्ययोजना से अवगत कराया। कहा कि राज्य पुलिस में वह व्यापक रिजल्ट ओरियंटेड पुलिसिंग चाहते है, लिहाज़ा हर कप्तान व शाखा प्रभारी के साथ चर्चा करते हुए बदलाव की योजना तैयार होगी। इस मौके पर डीजीपी ने सिस्टम में कैसे प्रोफेसलिज्म, एफ्फीसेंसी जैसा कार्य बढ़ाने पर जोर दिया है।इस मौके पर फील्ड अधिकारियों ने अपना-अपना प्रस्तुतिकरण के माध्यम से उनके द्वारा किये जा रहे कार्य, भविष्य की चुनौतियों व कार्ययोजना के सम्बन्ध में बताया गया। साथ ही पुलिस को बेहतर बनाने के तरीकों पर विचार-विमर्श एवं मंथन किया गया। इस मौके पर डीजीपी ने गढ़वाल और कुमाऊं रेंज को लेकर कम संसाधनों में बेहतर पुलिसिंग पर जोर दिया।

 

मुख्यमंत्री दो घण्टे रहेंगे कॉन्फ्रेंस में

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शाम 4 बजे पुलिस मुख्यालय पहुंचेंगे। इस दौरान बेहतर पुलिसिंग समेत कई योजनाओं पर चर्चा करेंगे। सीएम करीब दो घण्टे पीएचक्यू में रहेंगे। इस मौके पर सीएम मीडिया को भी सम्बोधित करेंगे। सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री पुलिस विभाग के कई बड़ी योजनाओं पर मुहर लगा सकते हैं।

 

कल इन मुद्दों पर होगी चर्चा

राज्य पुलिस ऑफिसर्स कॉन्फ्रेंस में पुलिस मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा स्मार्ट पुलिसिंग एवं पुलिस के समक्ष नई चुनौतियों, ड्रग्स, साईबर क्राइम से निपटने के लिए भविष्य की कार्ययोजना के सम्बन्ध में प्रस्तुतिकरण दिया जाएगा। इस मौके पर डीजीपी अशोक कुमार अधिकारियों को भी संम्बोधित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *