ट्रैफिक निदेशक की बड़ी कार्रवाई, ड्यूटी में लापरवाही पर दो दारोगा समेत सात पुलिस कर्मी सस्पेंड
वैली समाचार, देहरादून।
राज्य के ट्रैफिक निदेशक डीआईजी केवल खुराना ने बड़ी कार्रवाई की है। ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर डीआईजी ने दो दारोगा समेत 7 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही ड्यूटी में लापरवाही बरतने वालों को अंतिम चेतावनी देते हुए जिम्मेदारी के साथ ड्यूटी पॉइंट पर मुस्तैद रहने के निर्देश दिए हैं। ट्रैफिक निदेशक उत्तराखण्ड जनपदों को समय-समय पर बेहतर यातायात प्रबन्धन के लिये निर्देशित किया जा रहा है। परन्तु कुछ कर्मियों द्वारा यातायात व्यवस्था के संचालन में लापरवाही की जा रही है । यातायात निदेशालय के द्वारा पूर्व में भी कई बार चेतावनी देने के बावजूद कुछ कर्मियों द्वारा कार्य में शिथिलता बरती जा रही है। जिनका निदेशक यातायात उत्तराखण्ड द्वारा संज्ञान लिया गया है। इस पर यातायात निदेशालय नेे देहरादून के यातायात कर्मीयों की ड्यूटी का निरीक्षण किया गया तो कई कर्मी नदारद मिले। यातायात उत्तराखण्ड ने लापरवाही बरतने पर पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया है। पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून को निर्देशत किया गया है कि निलंबित कर्मियों की सीसीटीवी रिकार्डिंग चैक करते हुए 05 दिवस में जाँच आख्या यातायात निदेशालय को उपलब्ध करायेगें। ट्रैफिक निदेशक ने अनुपस्थित /ट्रैफिक बूथ में नदारद मिले उनि (विश्रे)151 अनूप सिंह आराघर टी जंक्शन से फव्वारा चौक तक, उनि (विश्रे)101 द्वारिका प्रसाद रिस्पना से विधान सभा
हेड कॉस्टेबल 82 लक्ष्मण सिंह प्रिंस चौक से दून चौक, सिपाही राजपाल सीएम आवास गेट, सिपाही भरत सिंह लार्ड वैंकटेश कट, सिपाही रणदीप कुमार ऑरियेण्ट चौक, सिपाही त्रिलोक आईजी कट को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही सभी जनपदों को निर्देशित किया गया है कि जनपदों में नियुक्त यातायात कर्मी अपने ड्यूटी प्वाईंटों में उपस्थित रहकर ड्यूटी का निर्वहन करेगें यातायात निदेशालय द्वारा दिए जा रहे निर्देशों का गम्भीरता से लेते हुए इनका कड़ाई से पालन करेंगे। यातायात निदेशालय द्वारा सीसीटीवी, व्हाटसएप वीडीयो ,स्वयं या अपने अधीनस्थों के द्वारा कभी भी औचक निरीक्षण कराया जा सकता है । यदि भविष्य भी में इसी तरह की लापरवाही से कोई भी कर्मी ड्यूटी पर अनुपस्थित या ड्यूटी को ठीक से नहीं करता हुआ पाया गया तो उसके विरूद्व सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी ।