डीजीपी की दो टूक, पुलिस न दबाव में आये और न ही गलत काम करें, जो कानून में सही वही काम करें

रवैली समाचार, देहरादून। 

डीजीपी के नाम पर पुलिस वालों को दबाव में लेने, गलत काम कराने और कानून तोड़ने वालों  की अब खैर नहीं। राज्य के डीजीपी अशोक कुमार ने अपने फेसबुक पेज पर सख्त सन्देश जारी कर पुलिस कर्मियों और अधीनस्थों को ऐसे लोगों के झांसे में न आने को कहा है। डीजीपी के संदेश में साफ है कि जो सही और कानून के दायरे में कार्रवाई हो रही है, उसका पालन करें। किसी तरह के दबाव में आकर गलत काम न करें। डीजीपी ने पुलिस वालों को यह भी कहा कि राज्य की जनता उनकी कार्यप्रणाली से वाकिफ है। ऐसे में जनहित से जुड़ी हर जानकारी उन तक जनता से पहुंचती है। हर व्यक्ति को ध्यान से सुनें और कानून के दायरे में रहकर उनकी मदद करें। डीजीपी अशोक कुमार ने अपने फेसबुक पेज पर यह संदेश जारी किया है।

 

साथी पुलिसकर्मी कृपया ध्यान दें..

कभी कभी कुछ लोग आपके सामने कह सकते हैं कि-
-“डीजीपी तो हमारे भाई हैं, ख़ास भइया हैं…”

-“डीजीपी से तो हमारे बेहद घरेलू रिश्ते हैं”,

-“ डीजीपी के यहाँ हमारा आना जाना है, उनके यहाँ रोज़ का उठना बैठना है”,
डी जी पी हमारे गांव के हैं
आदि आदि…

साथियों, जब भी कोई इस तरह की बातें करे तो कृपया सतर्क हो जाएँ। सामान्यतः ऐसा कहने वाला शख़्श आपको अपने प्रभाव में लेना चाह रहा है और हो सकता है कि वह आपसे अनुचित लाभ लेने / अवैध काम कराने का भी प्रयास कर रहा हो। अत: आप से अनुरोध है कि कृपया ऐसे लोगों के जाल में बिल्कुल ना फँसें…

साथियों, मैं आपको बड़े ही सरल शब्दों में यह स्पष्ट कर देना चाहता हूँ कि प्रदेश में न तो कोई मेरा भाई है, न कोई मेरा ख़ास है, और न ही यहाँ कोई मेरा रिश्तेदार है। मेरे सबसे नजदीक मेरे पुलिस वाले ही हैं। इसलिए कोई ऐसा बोले तो बोलिये कि ठीक है, हमारे डी जी पी हमारे भी हैं । इसलिए उनके दबाव में न आएं और वही करें जो सही है, गलत बिल्कुल भी ना करें।

हाँ इतना ज़रूर है कि यहाँ के सभी सम्भ्रांत जनों को मेरी नीयत और मेरी कार्य प्रणाली पर पूरा भरोसा है, जिसके कारण वे लोग जनहित के मद्देनज़र मुझे सभी ज़रूरी सूचनाएँ देते रहते हैं, जिन पर मैं पूरी निष्ठा से काम करता रहता हूँ। आप सभी को ध्यानपूर्वक सुनें और उनकी कानून के दायरे में मदद करें.. ! जय हिन्द !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *