टिहरी से दून चरस बेचने आये तीन युवक गिरफ्तार, एक किलो चरस बरामद
वैली समाचार, देहरादून।
टिहरी से एक किलो चरस बेचने देहरादून आये तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनों के खिलाफ रायपुर थाने में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। बुधवार को कोर्ट में पेश किए जाएंगे। युवकों से पूछताछ में चरस तस्करों की जानकारी जुटाई जा रही है।
थाना रायपुर के थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि “ऑपरेशन सत्य” के तहत पुलिस जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री तथा नशे पर रोकथाम लगाये जाने को अभियान चला रही है। इसी दौरान सूचना मिली कि कुछ युवक टिहरी से चरस लेकर मालदेवता के रास्ते देहरादून आ रहे हैं। पुलिस ने संदिग्धों की चेकिंग शुरू की तो बद्रीश कॉलोनी के पास तीन युवक पकड़ में आये। इन युवकों की तलाशी ली तो थाना रायपुर पुलिस नेे चंद्र किशोर के पास 520 ग्राम अवैध चरस , विनोद के पास 263 ग्राम अवैध चरस व अभियुक्त नरेश केे पास 255 ग्राम अवैध चरस बरामद की। तीनो अभियुक्त गणो के कब्जे से कुल 1 किलो 28 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई है ।उपरोक्त तीनो के विरुद्ध थाना रायपुर में धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त
चन्द्र किशोर निवासी भेन्तुला थाना लम्बगांव जिला टिहरी गढ़वाल उम्र 30वर्ष, विनोद निवासी भेंतुल्ला थाना लम्बगांव जिला टिहरी गढ़वाल उम्र 34 वर्ष, नरेश निवासी आदर्श कॉलोनी नेहरूग्राम थाना रायपुर जनपद देहरादून उम्र 35 वर्ष मूल पता ग्राम भेंतुल्ला थाना लम्बगांव जनपद टिहरी गढ़वाल।
पुलिस टीम में ये रहे मौजूद
क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी पल्लवी त्यागी, क्षेत्राधिकार यातायात उमेश पाल सिंह रावत, थानाध्यक्ष रायपुर दिलबर सिंह नेगी, वउनि आशीष रावत, उनि दीपक सिंह पंवार चौकी प्रभारी मालदेवता, सिपाही महेश उनियाल , सुनील पंवार, थाना रायपुर।