बाबा बागनाथ के बाद अब बाबा विश्वनाथ की धरती पर अपराधियों की शामत, तस्करों की उलटी गिनती शुरू
-नए कप्तान ने बाबा विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर संभाली कमान
-बोले, आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोग आएं बाज, अन्यथा जाएंगे जेल
वैली समाचार, उत्तरकाशी।
बाबा विश्वनाथ की धरती पर आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों की अब खैर नहीं। ज़िले के नए कप्तान मणिकांत मिश्रा ने सोमवार को बाबा के दर्शन करने के बाद अधीनस्थों को अपनी कार्ययोजना से अवगत करा दिया है। इसके साथ ही नए कप्तान ने साफ कहा कि पहाड़ में अपराध की जड़ सिर्फ नशा है। ऐसे में नशे के कारोबार में संलिप्त तस्करों पर नजर रख कड़ी कानूनी कार्रवाई करनी होगी।
बाबा बागनाथ की धरती बागेश्वर में काफी हद तक अपराधियों और तस्करों की कमर तोड़ने वाले पुलिस कप्तान मणिकांत मिश्रा ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर उत्तरकाशी के नए कप्तान के रूप में काम करना शुरू कर दिया। इसके साथ ही एसपी मणिकांत ने नशा उन्मूलन को अपनी प्राथमिकता बताया गया। कहा कि पाहड़ी जनपदों में क्राइम कम है, यहां पर क्राइम का बेस नशा है। नशे के प्रचलन पर प्रतिबन्ध हेतु जनजागरुकता बेहद जरुरी है। जनपद पुलिस इस ओर बृहद रुप से लोगों को लगातार जागरुक करेगी। साथ ही नशे के अवैध करोबारियों पर नकेल कसी जायेगी। कप्तान ने कहा कि नशाखोरी में संलिप्त तस्करों की जगह जेल है। उनका प्रयास रहेगा कि नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त हर तस्कर को सलाखों के अंदर डाला जाएगा।
साइबर क्राइम पर रहेगा फोकस
नशा उन्मूलन के आलावा मानव तस्करी, साईबर क्राइम व महिला अपराध पर भी उनके द्वारा विशेष फोकस करने की बात कही। उन्होंने कहा कि साईबर क्राईम वर्तमान परिदृश्य में लगातार बढ़ता जा रहा है। साईबर अपराधी आये दिन क्राईम के नए नए तरीके ढूंढकर लोगों को धोखाधड़ी का शिकार बना रहे हैं। इस ओर उनका विशेष फोकस रहेगा। आमजन को साईबर क्राईम के सम्बन्ध में लगातार जागरुक किया जायेगा। साईबर क्राईम अपराधों की रोकथाम को विशेष अभियान चलाया जाएगा।
पब्लिक से दुर्व्यवहार किया तो कार्रवाई
प एसपी मणिकांत मिश्रा ने कहा कि डीजीपी के विजन पब्लिक पुलिसिंग पर भी विशेष फोकस किया जायेगा। पुलिस जनता की सेवा के लिये है, जनशिकायतों का शतप्रतिशत निस्तारण किया जायेगा। जनता के साथ दुर्व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मी को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा। पुलिस जनता के लिए चौबीसों घण्टे तत्पर रहेगी। पुलिस कर्मियों के वेलफेयर हेतु भी लगातार कार्य किये जायेंगे।