एक जमीन दो लोगों को बेची, जमीन मालिक गिरफ्तार और तीन फरार

11 लाख की धोखाधड़ी में मुख्य आरोपी गिरफ्तार, तीन की तलाश में जुटी पुलिस

-जमीन मालिक, दो पुत्र और दूसरे खरीददार के खिलाफ चल रहा मुकदमा

वैली समाचार, देहरादून। 

वसंतविहार पुलिस ने जमीन धोखाधड़ी में जमीन के मालिक को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि एक ही जमीन का दो लोगों से सौदा कर आरोपी ने करीब 11 लाख की धोखाधड़ी की है। पुलिस ने आरोपी के दो बेटे और दूसरे खरीदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी बनाया है।

वसंतविहार पुलिस के अनुसार वादी अमित कुमार शर्मा निवासी अजबपुर कलां, देहरादून द्वारा माह अक्टूबर 2020 मे तहरीर दी गई कि विपक्षीगण नितेश नौटियाल, शुभम नौटियाल पुत्रगण लाखीराम नौटियाल तथा लाखीराम नौटियाल निवासीगण उमेदपुर देहरादून द्वारा वादी को ईस्ट होपटाउन उमेदपुर देहरादून स्थित 376.39 वर्ग मी0 जमीन/सम्पत्ति को विक्रय करने के नाम पर 12 लाख रुपए मे सौदा तय किया। इस दौरान आरोपी ने 11 लाख रुपए अग्रिम प्राप्त करते हुए दिनांक 13 अक्टूबर 2017 को अनुबन्ध पत्र तैयार किया गया। किन्तु विपक्षीगण द्वारा तय समयावधि पर बैनामा न कर अग्रिम तिथियां दिनांक 10/07/2018 तक बढाकर अनुबन्ध पत्र तैयार करते रहे । इस बीच विपक्षीगण द्वारा उक्त सम्पत्ति मे से 200 वर्ग मी0 को बॉबी त्यागी पुत्र जयदत्त त्यागी निवासी मेहूंवाला माफी देहरादून को विक्रय कर दिया गया । वादी की तहरीर के आधार पर थाना बसंत विहार पर मु0अ0सं0 112/2020 धारा 420/467/ 468/471/120B IPC विपक्षीण नितेश नौटियाल, शुभम नौटियाल, लाखीराम नौटियाल व बॉबी त्यागी के विरुद्ध पंजीकृत होकर विवेचना आरम्भ की गई। विवेचना के दौरान आज दिनांक 17/01/2021 को अभियुक्त लाखीराम नौटियाल को इंजीनियर्स एंकलेव देहरादून से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक अभिरक्षा मे जिला कारागार मे भेजा गया है। शेष नामजद के विरुद्ध कार्यवाही जारी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *