सोने-हीरे के जेवरात समेत चार चोर गिरफ्तार, ऋषिकेश पुलिस ने 48 घण्टे में ऐसा किया खुलासा

वैली समाचार, देहरादून। 

ऋषिकेश में व्यापारी के घर हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने 48 घण्टे बाद खुलासा कर दिया। इस दौरान चार शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनसे साढ़े आठ लाख के सोने-चांदी के जेवरात और कीमती सामान बरामद किया गया। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की व्यपारियों ने खूब प्रशंसा की। वहीं उच्चधिकारियों ने पूरी टीम की पीठ थपथपाई और इसी तरह आगे भी बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखने को कहा। इधर, एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने टीम को ढाई हजार रुपये इनाम की घोषणा की।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 19 दिसम्बर को अंकित नारंग निवासी 98 अद्वैतानन्द मार्ग ऋषिकेश ने थाने पर सूचना अंकित करायी कि अज्ञात चोरों ने उनके घर के अन्दर आलमारी आदि से सोने व हीरे की ज्वैलरी, नगदी व अन्य सामान चोरी कर लिया है। इस पर कोतवाली ऋषिकेश में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। घटना से शीघ्र खुलासे, चोरो की गिरफ्तारी व माल की शत प्रतिशत बरामदगी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के कुशल निर्देशन मेंं प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह के नेतृत्व में सादा एवं वर्दी में चार पुलिस टीम गठित की गयी। गठित पुलिस टीम द्वारा पूर्व में प्रकाश में आये, जेल से रिहा हुये करीब 15 चोरो से गहनता से पूछताछ की गयी एवं वादी/व्यापारी की यहां पूर्व में कार्य करने वाले घरेलू नौकरों आदि के सम्बन्ध में भी गहन जानकारी की गयी। सीसीटीवी फुटेज देखने वाली पुलिस टीम द्वारा व्यापारी के घर से आने जाने वाले समस्त चैराहों/तिराहों पर लगे लगभग 72 सी0सी0टी0वी0 कैमरों की फुटेज चैक की गयी।

 

ऐसे गिरफ्तार हुए चोर

इंंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज देखने पर तीन लड़के सांय के समय वादी की घर की तरफ जाते व कुछ समय आते दिखायी दिये जिनकी समस्त गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हो रही थी। इनके सम्बन्ध में मुखबिर खास व आस पास के लोगो से जानकारी एकत्रित की तो पाया कि इनमें से एक लड़का पूर्व में पीड़ित के घर पर दुकान पर कार्य करता था तथा एक अन्य लड़का पूर्व में चोरी में पकड़ा जा चुका है। इस पर पुलिस टीम द्वारा इनके सम्भावित ठिकानों पर जाकर इनके सम्बन्ध में जानकारी की गयी तो पता चला कि यह तीनो लड़के चोरी करने के बाद से हरिद्वार की तरफ भाग गये हैं तथा इनके साथ ऋषिकेश का ही एक लडका और भी है जो इन्हे लेकर सामान बेचने के लिये देहरादून जाने वाला है। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने नेपाली तिराहे के पास से इन चारों लड़को को 22 दिसम्बर को समय 20:10 रात्रि गिरफ्तार व संरक्षण पुलिस में लिया गया। जिनके पास से चोरी की सारी ज्वैलरी, कैमरा, मोबाईल फोन, हेड फोन व 7000/- रूपये नगद बरामद किये।

नाम पता अभियुक्त –

1- गौतम जाटव पुत्र कलीराम जाटव निवासी म0नं0 140, गली नं0 05 शान्तिनगर ऋषिकेश, थाना कोतवाली ऋषिकेश जनपद देहरादून
2- सानू कुमार उर्फ यश कुमार पुत्र मोहन सिंह निवासी गली नं0 02 शान्तिनगर, थाना कोतवाली ऋषिकेश जनपद देहरादून मूल पता ग्राम बेरखे थाना स्योहारा जनपद बिजनौर उ0प्र0
3- विजय जाटव उर्फ अजय पुत्र शिवचरण निवासी म0नं0 150, गली नं0 5, शान्तिनगर ऋषिकेश, थाना कोतवाली ऋषिकेश जनपद देहरादून
4- विधि विवादित किशोर

 

बरामद माल का विवरण –

सोने व हीरे की ज्वैलरी वजन लगभग 14 तोला (कीमत लगभग आठ लाख पचास हजार रूपये), सोनी का कैमरा, सोनी का हैडफोन, माईक्रोमैक्स मोबाईल फोन व डिस्को लाईट व 7000 रूपये नगद।

घर के नौकर के साथ घटना को दिया अंजाम

पूछताछ में अभियुक्तगण ने बताया कि सानू पूर्व से वादी अंकित नारगं के यहां काम करता था जिसे उनके घर व दुकान के सम्बन्ध में पूरी जानकारी थी। सानू को यह भी जानकारी थी कि सांय के समय अंकित की पत्नी दुकान में हाथ बंटाने के लिये अपने घर पर ताला लगाकर दुकान में चली जाती है। दिनांक 19.12.2020 को तीनो गली में खड़े होकर अंकित की पत्नी के घर से जाने का इन्तजार करने लगे जब वह घर पर ताला लगाकर चली गयी तब यह तीनो पीछे गली स्थित काॅम्पलैक्स के अन्दर से होते हुये छत के रास्ते घर में घुसे व ज्वैलरी, नगदी व अन्य सामान चोरी कर वापस आ गये। फिर तीनो गौतम के पड़ोस में रहने वाले दोस्त विजय जो कि बहादराबाद में रहता है तथा बीएचईएल तिराहा पर पकोड़ो की ठेली लगाता है के पास गये और वंही उसको सारी बाते बताकर चोरी के माल में से हिस्सा देने की बात कहकर उसके पास रूके और चोरी का सामान आपस में बांट दिया। दिनांक 22 को यह चारो समान बेचने के लिये देहरादून जा रहे थे।

पुलिस टीम –
1- निरीक्षक रितेश साह, 2- व0उ0नि0 ओमकान्त भूषण
,3- उ0नि0 आशीष गुसांई, 4- उ0नि0 विनय शर्मा, 5- का0, 1185 नवनीत सिंह नेगी, 6- का0 823 मनोज कुमार, 7- का0 1720 सोनी कुमार, 8- का0 1161 अनित कुमार, 9- का0 886 सन्दीप छाबड़ी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *