केबीसी में करोड़पति बनने का झांसा देकर ठगे 12 करोड़, एसटीएफ ने किया गैंग का भंडाफोड़
-दून में सेना के हवलदार से सात लाख की हुई थी ठगी, एसटीएफ ने दो किए गिरफ्तार
-व्हाट्सएप कॉल कर लोगों को कौन बनेगा करोड़पति में रजिस्ट्रेशन का देते झांसा
-श्रीलंका और दुबई तक जुड़े गिरोह के तार, 6 साल से चल रहा ठगी का खेल
वैली समाचार, देहरादून।
व्हाट्सएप कॉल से “कौंन बनेगा करोड़पति” में करोड़पति बनने का ख्वाब दिखाने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का उत्तराखंड एसटीएफ ने भंडाफोड़ किया है। एसटीएफ ने गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने छह साल के भीतर करीब 12 करोड़ से ज्यादा की ठगी की बात कबूल की है। गैंग के तार भारत के साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दुबई और श्रीलंका तक जुड़े हैं। इस मामले में एसटीएफ गिरोह की जानकारी इंटरपोल समेत देश की नामी आर्थिक अनुसंधान एजेंसी से साझा करेगी। ताकि गिरोह का चेहरा आम लोगों के सामने बेनकाब हो सके।
उत्तराखंड एसटीएफ(स्पेशल टास्क फ़ोर्स) को कुछ दिन पहले दून निवासी सेना के हवलदार ने तहरीर दी कि उनके व्हाट्सएप नम्बर पर कॉल आई कि उनकी कौंन बनेगा करोड़पति में 25 लाख की लॉटरी लगी है। इसके लिए पंजीकरण, टैक्स समेत अन्य खर्चे एडवांस में जमा कराने को कहा। झांसे में आये हवलदार ने ठगों के कहे अनुसार करीब सात लाख रुपये अलग अलग बैकं खातों में जमा करा दिए। मामले हवलदार ने असलियत जानी तो फर्जीवाड़े की आशंका लगी। एसटीएफ ने मामले को पंजीकरण करते हुए जांच शुरू की। एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज करने के बाद इंस्पेक्टर पंकज पोखरियाल को जांच दी गई। जांच में पाया गया कि ठगों ने न केवल दून के हवलदार बल्कि देशभर में सैकड़ों लोगों से इसी प्रकार ठगी की है। इस पर एसटीएफ की टीमें बैंक खातों, मोबाइल नम्बर लोकेशन आदि के सत्यापन करने में जुटी। जांच में बैंक खाते तमिलनाडु, असम, बिहार, उत्तप्रदेश, गुजरात आदि राज्यों में खोले गए थे। जबकि मोबाइल लोकेशन पाकिस्तान के आईपी एड्रेस से तमिलनाडु और बिहार की थी।एसटीएफ टीम को यहीं से अंतरराष्ट्रीय ठग गिरोह की जानकारी लग गई थी। एसएसपी ने बताया कि जांच में आया कि ठगों के तार दुबई और श्रीलंका तक जुड़े थे। जांच पड़ताल करते हुए एसटीएफ करीब 3000 किमी दूर तमिलनाडु पहुंची। जहां गिरोह के दो ठग गिरफ्तार किए। पूछताछ में ठगों ने स्वीकार किया कि वह पिछले 5 से 6 साल से इस धंधे में लिप्त हैं। इनके द्वारा करीब 12 करोड़ से ज्यादा की ठगी की है। उनके बैंक खातों में लाखों का लेनदेन पाया गया। एसटीएफ इस मामले की गहन जांच में जुट गई है।
अंतरराष्ट्रीय ठगी करने वाले इस गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार किए गए। इनसे महत्वपूर्ण इनपुट मिले हैं। बैंक खातों की जानकारी जुटाई जा रही है। आम लोगों को इस तरह के ठगों से सतर्क रहने को कहा गया है। आम लोग किसी भी तरह की फेक कॉल और मैसेज पर अपनी जानकारी शेयर न करें। खासकर ओटीपी और अनजान लिंक को क्लिक और शेयर न करें।
अजय सिंह, एसएसपी एसटीएफ उत्तराखंड