सवा साल से तहखाने में छिपे डकैत को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार, लाखों का माल बरामद
-ईश्वरन डकैती प्रकरण में दून पुलिस की बड़ी कामयाबी, गैंग का शातिर बदमाश गिरफ्तार
-आठ बदमाशों को पहले ही सलाखों के भीतर पहुंचा चुकी दून पुलिस
-अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी के मालिक के घर 2019 में पड़ी थी लाखों की डकैती
वैली समाचार, देहरादून।
डीआईजी अरुण मोहन जोशी के नाम एक के बाद एक बड़ी उपलब्धि जुड़ रही है। इस बार सवा साल से ईश्वरन डकैती प्रकरण में फरार चल रहे इनामी बदमाश की गिरफ्तारी से उनकी काबिलियत उत्तराखंड ही नहीं बल्कि उत्तरप्रदेश तक पहुंच गई। उत्तरप्रदेश में सवा साल से तहखाने में छिपे इनामी हिस्ट्रीशीटर को दून पुलिस ने गिरफ्तार कर अपराधियों को सबक सिखाने में बड़ा संदेश दिया है। गिरफ्तार किए गए बदमाश के खिलाफ देशभर में 30 से ज्यादा संगीन मुकदमे दर्ज हैं। डीआईजी ने पुलिस टीम की पीठ थपथपाते हुए इनाम की घोषणा की है।
देहरादून के डीआईजी/एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने कहा कि ईश्वरन डकैती कांड का ईनामी हिस्ट्रीशीटर औऱ उत्तरप्रदेश के कुख्यात बदमाश वारदात के बाद से फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी को दून पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। मगर शातिर किस्म के इस अपराधी ने पुलिस को चकमा दे रखा था। लॉक डाउन के बाद भी पुलिस की टीम उसकी तलाश करने गईं। लेकिन वह हाथ नहीं आया। उसके सभी संपर्क, रिश्तेदार, दोस्त और गिरफ्तार अभियुक्तों से हुई पूछताछ के बाद पुलिस को कुछ इनपुट मिले। इसी के आधार पर पुलिस ने अभियुक्त को मरेठ से गिरफ्तार किया है। डीआईजी ने बताया कि आरोपी घर के अन्दर तैहखाना बनाकर उसमें छिपा था। इससे उत्तरप्रदेश पुलिस भी उसका सुराग नहीं लगा पा रही थी। डीआईजी के अनुसार आरोपी उत्तरप्रदेश में हिस्ट्रीशीटर है। थाने में यह हिस्ट्रीशीटर लापता और फरार दिखाया गया है। जनपद मेरठ में पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की तलाश हेतु सुरागरसी-पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। तथा इसी बीच जानकारी मिली अभियुक्त मिश्रा जिसका पूरा नाम सुरेश जाटव है जो अपनी ससुराल गोलाबढ़, रोहटा रोड़ थाना टीपीनगर मेरठ में रह रहा है। जो की काफी समय से गोलाबढ़ क्षेत्र में छिपा हुआ है । तथा मेरठ पुलिस को भी काफी सरगर्मी से इसकी तलाश है। मुखबीर की सूचना पर अभियुक्त सुरेश जाटव पुत्र अमी चन्द निवासी मोहल्ला गावड़ीवाला मलियाना थाना टीपीनगर जिला मेरठ उत्तर प्रदेश को 16-12-2020 को गोलाबढ, कुट्टी वाली गली रोहटा रोड़ मेरठ क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से घटना में लूटी गयी सामान ज्वैलरी बरामद हुआ।
क्या थी पूरी घटना
दिनांक 22-09-2019 की रात्रि समय करीब 10:30 बजे वादी आरपी ईश्वरन निवासी मसूरी रोड़ निकट मैक्स अस्पताल देहरादून द्वारा थाना राजपुर पर सूचना दी कि चार हथियारबन्द लोग उन्हे व उनके परिवारवालों को घर में बन्धक बना कर उनके घर से नगदी, ज्वैलरी व अन्य सामान लूट कर ले गये है उक्त सूचना पर पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून व अन्य उच्चाधिकारीगण तत्काल मौके पर पहुंचे तथा घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना के अनावरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। घटना के सम्बन्ध में वादी से पूछताछ कर अपराधियो के हुलियो के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुये कन्ट्रोल रुम के माध्यम से संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश हेतु चैकिंग प्रारम्भ करायी गयी तथा मौके पर एफएसएल व डॉग स्क्वॉड तथा एसओजी की टीम को बुलाकर आवश्यक साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी। घटना के अनावरण हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्धारा पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में तत्काल चार अलग-अलग टीमें गठित की गयी।
ये बदमाश पहले हुए गिरफ्तार
गठित टीमो द्वारा आसपास के सीसीटीवी कैमरो को चैक करते हुए घटना में प्रयुक्त वाहन को चिन्हित कर सीसीटीवी फुटेजों व सर्विलांस के माध्यम से घटना मे संलिप्त अभियुक्तों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए दिनांक: 30-09-2019 को घटना में शामिल चार अभियुक्तों 1- विरेन्द्र सिंह उर्फ ठाकुर 2- मौ0 अदनान 3- मुजिफुर्ररहमान उर्फ पीरू तथा 4- फुरकान को दिल्ली तथा छुटमलपुर के पास से गिरफ्तार कर उनके पास से घटना में लूटी गयी ज्वैलरी व नगदी बरामद की गयी थी। अभियुक्तों से पूछताछ में प्रकाश में आये अन्य अभियुक्तों, फिरोज को दिनांक: 01-10-2019 को नोएडा से, हैदर को दिनांक: 02-10-2019 को नूरपुर बिजनौर से तथा मौ0 अरशद को दिनांक: 03-10-2019 को चांदनी महल बाजार, नई दिल्ली से तथा फईम पुत्र शाहबुदीन निवासी रघुवीर नगर नई दिल्ली को जनपद मुरादाबाद से 3-7-2020 को गिरफ्तार किया गया था। घटना में सम्मिलित अन्य अभियुक्त मिश्रा की तलाश हेतु पुलिस टीम लगातार प्रयासरत थी। लॉकडॉउन समाप्त होने के पश्चात अनलॉक की प्रक्रिया में वांछित चल रहे अभियुक्त मिश्रा के दोबारा सक्रिय होने से पूर्व ही उनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा क्षेत्राधिकारी एसओजी तथा एसओजी की सम्पूर्ण टीम के साथ गोष्ठी आयोजित कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किये गये थे। एसोओजी टीम को क्षेत्राधिकारी एसओजी के नेतृत्व में जनपद मेरठ दिल्ली भेजा गया ।
पूछताछ में ये बात बताई
अभियुक्त सुरेश जाटव उर्फ मिश्रा द्वारा पुलिस पूछताछ के दौरान बताया गया, कि मै, फईम पुत्र शाहबुदीन निवासी दिल्ली के साथ 2008 में तिहाड जेल में मिला था । उस समय हम दोनो फकरु निवासी गाजीयाबाद के सम्पर्क में रहते थे। जो की हमारे साथ ही आपराधिक घटनाओ में शामिल रहता था उन्होने ही मेरा नाम मिश्रा तथा फईम का नाम पौना रखा था। सितम्बर 2019 में फईम ने ही मुझे घटना से पहले अदनान तथा वीरेन्द्र ठाकुर से मिलवाया था तथा ईश्वरन वाली डकैती के बारे में योजना बनाई गयी थी तब फईम और मै योजना के मुताबिक वीरेन्द्र ठाकुर व अन्य के साथ दिल्ली में ही आश्रम चौक के पास मिले वही से हम सभी लोग वीरेन्द्र ठाकुर की गाड़ी से देहरादून आये जँहा पहले हम एक बिल्डर के यँहा गये लेकिन वहाँ लूट का मौका ना मिलने के कारण वीरेन्द्र ठाकुर के बताये अनुसार ईश्वरन के घर पँहुचे वहाँ से घटना करने के बाद हम वँहा से दिल्ली पँहुचे । वहॉ अदनान व वीरेन्द्र ठाकुर ने हम दोनो को 55 -55 हजार रुपये थोड़ी ज्वैलरी देकर व बाकी हिसाब बाद में करने को कह कर हमें वापस भेज दिया इसी बीच देहरादून पुलिस द्वारा अदनान व फईम आदि के पकड़े जाने पर मै इधर –उधर छिपता रहा बाद मे पिछले 2-3 महीने से अपने ससुराल कुट्टी वाली गली रोहटा रोड़ मेरठ में घर में तैहखाना बनाकर छिप कर रह रहा था। उत्तराखंड में वर्ष 2011 मे थाना रानीपुर जनपद हरिद्वार क्षेत्र से मै और मेरे साथीयो ने तारों से भरे ट्रक को लूटा था।
बरामदगी का विवरण
1-सफेद धातु की 4 चूडियॉ 2- सफेद धातु की एक टुट्टी पतली चैन 3-सफेद धातु की एक लडीदार चैन 4-सफेद धातु की एक सफेद नग जड़ी बैसलैट 5-सफेद धातु की मोती जडीत बैसलेट
6-बादामी रंग का पीली नग जड़ी एक टाप 7- काला सफेद नग जडी एक टाप 8-सफेद धातु का घन्टीनुमा एक टाँपस 9-पाँच लडीदार एक कान टॉपस 10-पीली धातु का नग जडीत मांगटीका 11-एक सफेद धातु का लेडिज बैसलेट 12-दो टुकडे सफेद नग जडीत चैन 13एक घुमावदार सफेद नग जडी कान का टॉप्स 14- एक सफेद धातु का लटकन नुमा सफेद नग
आपराधिक इतिहास
ये मुकदमे आरोपी के खिलाफ दर्ज
1 – मु0अ0सं0 56/05 धारा 356/411 भा0द0वि0 थाना ब्रह्मपुरी मेरठ
2- मु0अ0सं0 101/05 धारा 356/411 भा0द0वि0 थाना ब्रह्मपुरी मेरठ
3- मु0अ0सं0 224/05 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना ब्रह्मपुरी मेरठ
4- मु0अ0सं0 382/05 धारा 3/4 उत्तर प्रदेश गुंडा एक्ट टीपीनगर मेरठ
5- मु0अ0सं0 60/06 धारा 379/356 भा0द0वि0 सदर बाजार मेरठ
6- मु0अ0सं0 92/06 धारा 356/411 भा0द0वि0 थाना नौचंदी मेरठ
7- मु0अ0सं0 131/06 धारा 356/411 भा0द0वि0 थाना नौचंदी मेरठ
8- मु0अ0सं0 99/06 धारा 356/411 भा0द0वि0 थाना नौचंदी मेरठ
9- मु0अ0सं0 56/05 धारा 394/411 भा0द0वि0 थाना नौचंदी मेरठ
10- मु0अ0सं0 129/06 धारा 307 भा0द0वि0 थाना नौचंदी मेरठ
11- मु0अ0सं0 130/05 धारा 25 A एक्ट थाना सिविल लाइन मेरठ
12- मु0अ0सं0 193/08 धारा 394/397/34 भा0द0वि0 थाना मयूर विहार फेस-I दिल्ली
13- मु0अ0सं0 319/06 धारा 3/4 उत्तर प्रदेश गुंडा एक्ट टीपीनगर मेरठ
14- मु0अ0सं0 464/06 धारा 25 A एक्ट थाना टीपीनगर मेरठ
15- मु0अ0सं0 513/2000 धारा 324/325 भा0द0वि0 थाना टीपीनगर मेरठ
16- मु0अ0सं0 566/12 धारा 392 भा0द0वि0 थाना मोदीनगर गाजियाबाद
17- मु0अ0सं0 525/12 धारा 356 भा0द0वि0 थाना मोदीनगर गाजियाबाद
18- मु0अ0सं0 1288 से 1291 तक/2012 धारा 356 भा0द0वि0 इंदिरापुरम गाजियाबाद रानीपुर
19- मु0अ0सं0 210/13 धारा 395/411 भा0द0वि0 थाना रानीपुर हरिद्धार
20- मु0अ0सं0 833/15 25 A एक्ट थाना मोदीनगर गाजियाबाद
21- मु0अ0सं0 832/15 धारा 307 भा0द0वि0 थाना मोदीनगर गाजियाबाद
22- मु0अ0सं0 794/15 धारा 394/411 भा0द0वि0 थाना मोदीनगर गाजियाबाद
23- मु0अ0सं0 964/09 धारा 395 भा0द0वि0 थाना कविनगर गाजियाबाद
24- मु0अ0सं0 877/09 धारा 395/412 भा0द0वि0 थाना कविनगर गाजियाबाद
25- मु0अ0सं0 822/09 धारा 395 भा0द0वि0 थाना कविनगर गाजियाबाद
26- मु0अ0सं0 519/09 धारा धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना मोदीनगर गाजियाबाद
27- मु0अ0सं0 331/12 धारा 411/414 भा0द0वि0 थाना नौचंदी मेरठ
28- मु0अ0सं0 235/19 धारा 392 भा0द0वि0 थाना नौचंदी मेरठ
29- मु0अ0सं0 556/13 धारा 307 भा0द0वि0 थाना हापुड़ नगर
30- मु0अ0सं0 557/13 धारा 25 A एक्ट थाना थाना हापुड़ नगर
पुलिस टीम
1- पुलिस अधीक्षक नगर, श्वैता चौबे
2- क्षेत्राधिकारी मसूरी, नरेन्द्र पन्त
3- प्रभारी निरीक्षक एसओजी, ऐश्वर्य पाल
4- का0 ललित (एसओजी)
5- का0 देवेन्द्र (एसओजी)
6-का0 अमित (एसओजी)
7-का0 पकंज (एसओजी)
8-का0 आशीष(एसओजी)