अंतरराष्ट्रीय पर्वत दिवस पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने की ये भावुक अपील

वैली समाचार, देहरादून।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अंतरराष्ट्रीय पर्वत दिवस(माउंटेन डे) की शुभकामनाएं दी हैं। कहा कि पर्वत उत्तराखंड की अमूल्य संपदा है। सभी लोगों को खासकर आने वाली पीढ़ी को पहाड़ों के महत्व के बारे में शिक्षित करना आवश्यक है। सभी लोग आज अंतरराष्ट्रीय पर्वत दिवस के अवसर पर पर्वतों के संरक्षण के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण का भी संकल्प लें।