ऑपरेशन थर्ड आई से रहेगी अपराधियों पर नजर, डीआईजी ने थानों को ये दिए निर्देश
-अपराध रोकने को देहरादून पुलिस ने बनाया प्लान, शहरभर के सीसीटीवी कैमरों का खाका मांगा
वैली समाचार, देहरादून।
राज्य में ईमानदार, सख्त और आधुुुनिक पुलिसिंग को लेकर डीआईजी अरुण मोहन जोशी की अलग छवि है। लीक से हटकर पुलिसिंग के साथ वह हमेशा आम लोगों की मदद को तरजीह देते हैं। कम समय में अच्छी पुलिसिंग से उनके नाम राज्य में बड़े अपराध खोलने का भी रिकॉर्ड दर्ज है। राजधानी में उनके नेतृत्व में लूट, हत्या, डकैती, ठगी जैसे संगीन अपराधों का खुलासा हुआ है।
राज्य में 20 बाद राजधानी में बेहतर पुलिसिंग से मित्र पुलिस की छवि लौट आई है। अक्सर लापरवाह, बदनाम और कुछ मामलों में अपराधियों से सांठगांठ के आरोपों से घिरी रहने वाली पुलिस अब जिम्मेदार, कर्तव्यनिष्ठ के रूप में नज़र आ रही है। अपराधियों को सलाखों के भीतर पहुंचाने तथा पीड़ितों को मदद दिलाने में राजधानी की पुलिस की जितनी तारीफ की जाए कम है। यहां अपराध रेट की बात की जाये तो एसएसपी अरुण मोहन जोशी की जितनी तारीफ की जाए वो कम ही होगी।हर केस की तह तक जाकर उसे सुलझा लेना ज़िले के कप्तान का बाये हाथ का खेल है। ज़िले में अपराध की रोकथाम के लिए अलग अलग मुहिम चलाई जा रही है। जिस क्रम में आपराधिक गतिविधियों पर शिकंजा कसने के लिए ऑपेरशन थर्ड आई चलाया जा रहा है। ऑपरेशन थर्ड आई से पुलिस अपराधियों पर पर पैनी नजर रखेगी।
दून में 15 दिन चलेगा ऑपरेशन थर्ड आई—
• सबसे पहले थाना पुलिस कैमरों की संख्या का आंकलन करेगी।
• सबसे अधिक अपराध के लिए संवेदनशील अपने अपने सर्किल एरिया में सीसीटीवी लगाये जायंगे। जिसका मुख्य उदेश्य अपराध की रोकथाम /वर्कआउट के साथ – साथ अपराधियो में खौफ पैदा करना
• अभियान के तहत अच्छी गुणवक्ता वाले सीसीटीव लगवाये जाएंगे। जैसे Night vision, IP camera, एंव सभी camera में बैकअप कम से कम एक माह को हो।
• अभियान खत्म होने के बाद एक मॉक ड्रिल होगी, जिसमें किसी भी क्षेत्र में आपराधिक घटना घटित होने की सूचना वायरलेस के माध्यम से दी जाएगी। घटना के बाद देखा जाएगा कि जिस क्षेत्र में अपराध की सूचना दी गई है, वहां पर कितने कैमरे लगे हैं, और उनसे कितनी मदद मिलेगी। इसकी मॉनीटरिंग खुद डीआइजी करेंगे।
इनको दी जिम्मेदारी
आपरेशन को सफल बनाने हेतु सम्पूर्ण अभियान के नोडल अधिकारी एसपी क्राइम लोकजीत सिंह होंगे। जिनके सहायक नोडल अधिकारी अनुज कुमार क्षेत्राधिकारी सदर एवं नरेन्द्र पन्त, क्षेत्राधिकारी मसूरी होंगे।