साढ़े तीन करोड़ की छात्रवृत्ति घोटाले में दो संस्थानों पर चार मुकदमे, संचालक गिरफ्तार
-आरोपी के खिलाफ देहरादून और हरिद्वार में दर्ज हैं चार मुकदमे, अभी जांच जारी
-ओम संतोष पेरामेडिकल और यश पेरामेडिकल प्राइवेट संस्थानों पर मुकदमा
वैली समाचार, हरिद्वार।
एसआईटी ने छात्रवृत्ति घोटाले में देहरादून और हरिद्वार के दो शिक्षण संस्थानों पर चार मुकदमे दर्ज किए हैं। एसआईटी के अनुसार इन पर साढ़े तीन करोड़ की छात्रवृत्ति घोटाले की पुष्टि जांच में हुई है। हरिद्वार में दर्ज एक मुकदमे में संचालक को भी गिरफ्तार कर लिया है। अन्य मुकदमों की अभी जांच जारी है।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्य में 2012 से 2017 के बीच समाज कल्याण में हुए करोड़ों की छात्रवृत्ति घोटाले की एसआइटी जांच के आदेश दिए। इस मामले में हाइकोर्ट ने आईजी संजय गुंज्याल और आईपीएस मंजूनाथ टीसी के नेतृत्व में जांच कराने के आदेश दिए हैं। हरिद्वार और देहरादून की जांच कर रहे आईपीएस मंजूनाथ टीसी के अनुसार समाज कल्याण विभाग से करोडों रुपये के गबन के आरोपी हरिद्वार एवं देहरादून स्थित चार स्ववित्त पोषित शैक्षणिक संस्थानों के संचालक को आज पुलिस ने छुटमलपुर सहारनपुर से गिरफ्तार कर लिया है। एसआईटी ने प्रारंभिक जांच में अनियमितता पाए जाने पर हरिद्वार के तीन और देहरादून के एक शैक्षणिक संस्थान के हरिद्वार एवं देेहरादून के अलग-अलग थानों में मुकदमा दर्ज किया है। एसआइटी के अनुसार ओम संतोष पेरामेडिकल प्राइवेट और यश पेरामेडिकल संस्थान के खिलाफ दर्ज मुकदमे में संचालक अनिल कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी मान्टूवाला, पो.ओ.-खुजनावर सहारनपुर यूपी को गिरफ्तार कर लिया है।, तीन अन्य थानों में दर्ज मुकदमों में वह वांछित चल रहा है। प्रभारी चैकी गैस प्लान्ट, थाना रानीपुर हरिद्वार प्रवीण रावत ने बताया कि अनिल कुमार को को संगम वैडिग प्वाइन्ट, छुटमलपुर, सहारनपुर से गिरफ्तार कर लिया। अनिल कुमार को कोर्ट में पेश किया जा रहा है। उधर, अन्य दो मुकदमों के विवेचकों द्वारा भी अनिल कुमार को न्यायिक अभिरक्षा से रिमाण्ड पर लेने की तैयारी की जा रही है।