कर्ज चुकाने को मारी सुनार को गोली, लूट का मास्टरमाइंड पुलिस ने किया गिरफ्तार

-चार बदमाशों ने जीएमएस रोड के सुनार से की थी लाखों की लूट, दो आरोपी पहले हो चुके गिरफ्तार

-लूट के एक आरोपी ने सहारनपुर कोर्ट में किया सरेंडर, लूट का माल बरामद

वैली समाचार, देहरादून।

पटेलनगर क्षेत्र के ब्लेसिंग फार्म दुर्गा डेरी के पास 22 सितंबर को सुनार को गोली मारकर हुई लूट में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने लूटकांड के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। इस घटना में दो आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। जबकि एक बदमाश ने सहारनपुर में लूट की पुरानी घटना में सरेंडर किया है।

एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि 22 सितंबर को पटेलनगर को कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि ब्लेसिंग फार्म दुर्गा डेरी के पास दो अज्ञात मोटर साइकिल सवार व्यक्ति एक अन्य मोटर साइकिल सवार व्यक्ति (सुनार) को गोली मारकर उसका बैग छीनकर भाग गये हैं। उक्त सूचना से तत्काल उच्चाधिकारीगणों को अवगत कराते हुए थाना पटेलनगर से पुलिस बल मौके पर पहुचा तथा मौके पर उपस्थित लोगो की सहायता से घायल व्यक्ति को उपचार हेतु इन्द्रेश अस्पताल ले जाया गया। उक्त घटना के सम्बन्ध में पीडित व्यक्ति के चचेरे भाई शफीकुल इस्लाम पुत्र रियाजुल इस्लाम निवासी गली नं0 06 पथरीबाग देहरादून की तहरीर के आधार पर थाना पटेलनगर में मु0अ0सं0 – 325/20 धारा – 394 भादवि पंजीकृत किया गया। घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून तथा अन्य उच्चाधिकारीगणों द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर घटना के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी तथा घटना के अनावरण हेतु आवश्यक दिशा-निदेश निर्गत किये गये। घटना तथा अभियुक्तों के हुलिये के सम्बन्ध में पीडित तथा आसपास के लोगों से जानकारी प्राप्त कर कंट्रोल रूम के माध्यम से सदिंग्ध व्यक्तियों की तलाश हेतु सघन चैकिंग प्रारम्भ कराई गयी। घटना के अनावरण हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में तत्काल अलग-अलग टीमें गठित की गयी थी। गठित टीमों द्वारा अभियुक्तों के आने व जाने के रूट के सीसीटीवी फुटेज व सर्विलांस के माध्यम से जानकारी करने पर उक्त घटना में चार अभियुक्तों 01: राहुल शर्मा उर्फ राहुल पण्डित 02: नदीम पुत्र मतीन 03: फैजल चौधरी पुत्र मौ0 अनीस तथा 04: नईम पुत्र शराफत के नाम प्रकाश में आये। अभियुक्त राहुल शर्मा उर्फ राहुल पण्डित तथा नदीम पुत्र मतीन को पुलिस टीम द्वारा दिनांक: 01-10-2020 को दिल्ली तथा बुलंदशहर से गिरफ्तार किया गया था। अभियोग में वांछित चल रहे अन्य दो अभियुक्तों फैजल चौधरी तथा नईम की तलाश हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार पश्चिमी उत्तर प्रदेश तथा हरियाणा के अलग-अलग सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जा रही थी।

 

फैजल ने कोर्ट में किया सरेंडर

पुलिस ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार किये जा रहे प्रयासों के दबाव में अभियुक्त फैजल चौधरी ने 08 अक्टूबर को मुजफ्फरनगर में न्यायालय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के समक्ष मुजफ्फरनगर में उसके विरूद्ध पंजीकृत लूट के अभियोग में सरेंडर किया गया।

 

सरेंडर से पहले किया गिरफ्तार

एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि घटना में वांछित चौथे अभियुक्त नईम की तलाश में पुलिस टीम ने यमुनानगर, बागपत, थाना भवन, शेखपुरा आदि स्थानों पर दबिशें देते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया था।इसी बीच मुखबिर के माध्यम से पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि अभियुक्त नईम सहारनपुर में ही कहीं छिपा है तथा फैजल चौधरी के न्यायालय के समक्ष सरेंडर होने की सूचना मिलने के बाद वह भी सहारनपुर कोर्ट में सरेंडर होने की फिराक में है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की निशानदेही पर दिनांक: 10 अक्टूबर की रात्रि को अभियुक्त नईम को सहारनपुर सरकारी अस्पताल चौक के पास से गिरफ्तार किया गया। साथ ही अभियुक्त की निशानदेही पर उसके सेलाकुई स्थित कमरे से घटना में लूटी गई ज्वैलरी बरामद की गयी। अभियुक्त को समय से न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

 

नाम/पता गिरफ्तार अभियुक्त:-

नईम पुत्र शराफत निवासी: बाजोरिया रोड, घोघरेकी सहारनपुर, उम्र 24 वर्ष

पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:-

01: राहुल शर्मा उर्फ राहुल पण्डित पुत्र कैलाश चन्द्र शर्मा निवासी: वैद्य जी वाली गली, साठा बाजार बुलन्दशहर उम्र 32 वर्ष
02: नदीम पुत्र मतीन निवासी: मो0 शेखपारा थाना व कस्बा सिकन्दराबाद बुलन्दशहर, उम्र 26 वर्ष

 

लूट के लिए यह बनाई कहानी….

पूछताछ में अभियुक्त नईम ने बताया कि मैं कपडों की फेरी लगाने का काम करता हूं, मेरे पिता सेलाकुई में रहकर पिछले 08 सालों से कबाड का कार्य कर रहे हैं तथा मैं अक्सर सेलाकुई आता जाता रहता हूं। फैजल से मेरी मुलाकात लाॅकडाउन से पूर्व दिल्ली के करोलबाग इलाके में हुई थी, जहां मैं अपने कारोबार के लिये कपडे लेने गया था। फैजल द्वारा हमारी बिरादरी की एक विकलांग महिला से निकाह किया गया था। जिसे उसके घर वाले अपने घर में रखने को तैयार नहीं थे, इस दौरान मैने उसकी मदद करते हुए उसे थाना भवन में किराये का एक कमरा दिलाया था, फैजल की पत्नी मुझे अपने भाई की तरह मानती थी, इस कारण फैजल और मेरी अच्छी जान-पहचान हो गयी थी। मैं पूर्व में लूट व चोरी के मामलों में कैराना व गंगोह से जेल जा चुका हूं। लाक डाउन के दौरान काम बन्द होने से मुझ पर लगभग 4 से 5 लाख रूपये का कर्ज हो गया था तथा मेरे पिता के हार्ट पेशेंट होने के कारण उनके इलाज में भी काफी खर्चा आ रहा था, जिस कारण मेरी आर्थिक स्थिती ठीक नहीं थी तथा मुझे पैसों की सख्त आवश्कता थी। पैसों की आवश्यकता को पूरा करने के लिये मैने लूट की एक योजना बनाई। चूंकि मैं सेलाकुई, प्रेमनगर, बसन्त विहार आदि क्षेत्रो में नियमित रूप से घूमकर कपडों की फेरी लगाने का काम करता था, इसलिये मुझे इस क्षेत्र की अच्छे से जानकारी थी। लूट की योजना को अमली जामा पहनाने के लिये मेरे द्वारा जीएमएस रोड स्थित एक सुनार की दुकान की रैकी की गयी, मुझे पता था कि उक्त दुकान का मालिक प्रतिदिन अपनी दुुकान बन्द करने के बाद दुकान की सारी ज्वैलरी व नगदी अपने साथ बैग में रखकर अपने घर ले जाता है, यदि उसे लूट लिया जाये तो उसके पास से काफी मात्रा में ज्वैलरी व नगदी मिल सकती है। 08 से 10 दिन तक लगातार रैकी करने के पश्चात मुझे उक्त दुकान के मालिक के आने व जाने के रूट व समय की अच्छी तरह जानकारी हो गयी थी। उसके पश्चात मेरे द्वारा फैजल से सम्पर्क कर उसे अपनी योजना के बारे में बताया गया। चूंकि मुझे जानकारी थी कि फैजल भी पूर्व में लूट व चोरी की घटनाओं में जेल जा चुका है तथा वह लूट की घटना को अजांम देने में मेरी सहायता कर सकता है। कुछ समय पश्चात फैजल ने मुझसे सम्पर्क कर मुझे दिल्ली बुलाया । जहां फैजल ने मेरी मुलाकात राहुल शर्मा उर्फ राहुल पण्डित तथा राहुल के एक अन्य साथी नदीम से करवायी। हम चारों ने राहुल पण्डित के कमरे में बैठकर उक्त लूट की पूरी योजना बनाई तथा योजना के मुताबिक लूट की घटना को करने के लिये दिल्ली आजाद नगर मण्डी के पास से दो मोटर साइकिलों को चोरी किया। दिनांक: 22-09-2020 को हमने योजना के मुताबिक देहरादून में लूट की घटना को अंजाम दिया तथा उसके पश्चात राहुल और मैं अपनी मोटर साइकिल को प्रेमनगर के पास बिधौली के जंगलों में छोडकर जंगल के रास्ते से पैदल-पैदल सेलाकुई स्थित मेरे कमरे पर पहुंचे, जहां अगली सुबह नदीम और फैजल भी आ गये। मेरे कमरे में लूट का सारा माल आपस में बांटने के बाद राहुल और नदीम उसी दिन वहां से अपने घरों को रवाना हो गये तथा फैजल और मैं सेलाकुई में ही रूक गये। दिनाँक: 24-09-2020 को फैजल और मै सेलाकुई से आटो पकडकर पहले हर्बटपुर पहुंचे तथा वहां से टैम्पो पकडकर कुल्हाल चैक पोस्ट से पहले उतर गये। हमारे द्वारा पैदल जा रहे व्यक्तियों के साथ शामिल होकर चैक पोस्ट को पार किया गया तथा उसके पश्चात बस व ट्रक के माध्यम से हम लोग यमुनानगर हरियाणा पहुंचे, जहां से फैजल और मैं अपने-अपने घरों को चले गये। इसी बीच देहरादून पुलिस द्वारा राहुल पण्डित तथा नदीम को गिरफ्तार करने की जानकारी मुझे मिली तो मैं डर गया तथा पुलिस द्वारा पकडे जाने के डर से मैं लगातार अलग-अलग जगहों पर छिपकर रह रहा था। तीन दिन पूर्व फैजल द्वारा मुजफ्फरनगर कोर्ट में सरेंडर करने की जानकारी मिलने के बाद मैं भी कोर्ट में सरेंडर करने की फिराक मे था तथा इस सम्बन्ध में अपने वकील से सम्पर्क करने का प्रयास कर रहा था, इसी बीच दून पुलिस द्वारा मुझे गिरफ्तार कर लिया गया।

 

बरामदगी का विवरण :-

01: सोने की अगूंठी: 02
02: कान की बाली सोने की: 02 जोडी

आपराधिक इतिहास अभियुक्त नईम :-

01: मु0अ0सं0: 98/14 धारा: 392 भादवि, थाना गंगोह, जिला सहारनपुर उ0प्र0।
02: मु0अ0सं0: 99/14 धारा: 4/25 आर्म्स एक्ट, थाना गंगोह, जिला सहारनपुर।

 

पुलिस टीम :-

प्रदीप सिंह बिष्ट, प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर, एसआई विवेक भण्डारी, चौकी प्रभारी आईएसबीटी, एसआई अर्जुन सिंह गुंसाई, चौकी प्रभारी धर्मावाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *