भाजपा विधायक उमेश शर्मा काऊ को भी कोरोना, संपर्क में आने वालों को किया सचेत
वैली समाचार, देहरादून।
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। अब कोरोना आम से खास लोगों को अपना शिकार बना रहा है। शनिवार को रायपुर भाजपा विधायक उमेश शर्मा काऊ भी कोरोना की चपेट में आ गए। विधायक ने रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद संपर्क में आने वालों को क्वारंटाइन और आईशोलेशन में रहने की अपील की है। इधर, इससे पहले सरकार के मंत्री, भाजपा विधायक और नेता भी कोरोना पॉजिटिव आ गए हैं।
राज्य में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले दस दिन से आंकड़ा प्रतिदिन एक हजार पार पहुंच रहा है। विधायक देशराज कर्णवाल गत दिवस परिवार समेत कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। धर्मपुर विधायक विनोद चमोली भी पहले ही पॉजिटिव आ चुके हैं। इसके अलावा शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, सतपाल महाराज समेत अन्य की रिपोर्ट भी पहले ही कोरोना पॉजिटिव आ चुकी है। विधायकों और मंत्रियों के लगातार संक्रमण की चपेट में आने से अब आम जनता को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। स्वयं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत भी कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल में भर्ती हैं। इधर, शनिवार को रायपुर से भाजपा विधायक उमेश शर्मा काऊ भी कोरोना संक्रमित होने से उनके संपर्क में आने वाले परेेेशान हैंं। हालांकि विधायक ने तबियत खराब होने पर तत्काल कोविड टेस्ट कराया। इसकी रिपोर्ट आने विधायक ने खुद को होम आइसोलेट कर दिया है। विधायक ने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने समर्थकों से अपील कर कहा कि पिछले एक सप्ताह में उनके संपर्क में आने वाले सभी समर्थक जरूरी एहतियात बरतेें।