केलाखेड़ा ढाबा प्रकरण में सीबीआई ने दर्ज किया मुकदमा, टीम उधमसिंहनगर पहुंची, जांच शुरू

-हाइकोर्ट के आदेश पर देहरादून सीबीआई थाने में पीई (प्रिमिलरी इन्क्वारी) दर्ज 

-सोमवार को सीबीआई की टीम पहुंची उधमसिंहनगर, ढाबा संचालक के बयान दर्ज

-कल(आज) पुलिस से प्रकरण की डिटेल्स और दर्ज मुकदमे के बारे लेगी जानकारी

वैली समाचार, देहरादून। 

हाईकोर्ट के आदेश के बाद केलाखेड़ा में ढाबा संचालक से मारपीट और मुकदमे के मामले में सीबीआई ने भी पीई (प्रिमिलरी इन्क्वारी) दर्ज कर ली है। प्रकरण की तह तक जांच करने को सीबीआई की टीम उधमसिंहनगर पहुंच गई है। टीम ने केलाखेड़ा में मामले को लेकर जरूरी सबूत जुटाए हैं। कल यानी मंगलवार को सीबीआई टीम पुलिस से प्रकरण की डिटेल्स ले सकती है। इधर, पहले प्रकरण हाईकोर्ट और अब सीबीआई की जांच के बाद पुलिस में हड़कंप मचा है।

गौरतलब है कि बीते 28 जुलाई को उधमसिंहनगर के केलाखेड़ा थाना क्षेत्र में एनएच-74 के किनारे संचालित एक ढाबे के संचालक ने पुलिस कर्मियों पर मारपीट और गलत मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाया। उस दौरान मारपीट की पूरी घटना ढाबे के सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई थी। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने फुटेज डिलीट कर दी थी। इस मामले में ढाबा संचालक विपिन शर्मा और अनिल शर्मा ने मारपीट के खिलाफ हाईकोर्ट की शरण ली थी। उन्होंने याचिका में कहा था कि नेशनल हाईवे पर उनका पंडित ढाबा है, जहां पर पुलिस कर्मियों ने आकर मारपीट की और काम करने वाले एक व्यक्ति का मोबाइल छीन लिया। घटना के दूसरे दिन ढाबे में आकर पुलिस कर्मी सीसीटीवी फुटेज डिलीट कर गए और यह बात किसी को बताने पर ढाबा सीज करने की धमकी दी। इस माामले में गत 7 अगस्त को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई थी। कोर्ट के समक्ष मामले के सीसीटीवी फुटेज भी रखे गए थे। कोर्ट ने मामला गंभीर प्रकृति का बताते हुए पूरे प्रकरण की जांच सीबीआई से कराने के आदेश दिए गए। हाई कोर्ट का आदेश मिलते ही सीबीआई ने पीई दर्ज कर प्रकरण की जांच शुरु कर दी है। सोमवार को सीबीआई देहरादून से एक टीम केलाखेड़ा उधमसिंहनगर पहुंच गई। जहां टीम ने जांच शुरू कर दी है।

 

कोर्ट ने जताई थी नाराजगी

इस मामले में उधमसिंहनगर के एसएसपी दलीप सिंह कुंवर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में पेश हुए थे। कोर्ट ने मामले में पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं होने और साक्ष्य मिटाने पर एसएसपी से कड़ी नाराजगी जताई थी।

 

एसओ समेत चार पर हुई कार्रवाई

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने कोर्ट की नाराजगी के बाद केलाखेड़ा एसओ ओमप्रकाश को लाइन हाजिर किया। साथ ही  बेरिया दौलत चौकी इंचार्ज प्रकाश चंद, सिपाही चंदन सिंह और त्रिभुवन सिंह को मारपीट एवं अनुशासनहीनता करने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था। एएसपी काशीपुर राजेश भट्ट को जांच सौंप दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *