उत्तराखंड में सात हजार पार तो देश में 17 लाख के करीब पहुंचे कोरोना संक्रमित
-उत्तराखंड में आज 118 नए मरीज आये सामने, अब तक 80 लोगों की मौत
-देहरादून और नैनीताल में आये सबसे अधिक कोरोना पॉजिटिव
वैली समाचार, देहरादून।
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 16 लाख 69 हजार 264 पहुंच गई है। शुक्रवार को 54 हजार 750 रिकॉर्ड कोरोना संक्रमित मिले। हालांकि राहत वाली बात यह है कि अब तक 10 लाख 75 हजार 441 लोग स्वस्थ हो गए हैं। इधर, उत्तराखंड में भी कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। आज शाम को आये मेडिकल बुलेटिन में 118 नए मरीजों के साथ राज्य में संख्या 7183 पहुंच गई है। जिसमें 4168 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। जबकि देश में 36076 और उत्तराखंड में 80 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है।
कोरोना को लेकर लोग जितने लापरवाही बरत रहे हैं, रफ्तार उसके उलट तेजी से आगे बढ़ रही है। इससे शहर से गांव तक कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है। शुक्रवार को उत्तराखंड में जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार देहरादून जिले में सबसे अधिक 55 कोरोना संक्रमित मामले मिले हैं। दून में अब तक 1679 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। इनमें 1150 ठीक हो गए और 482 एक्टिव केस हैं। दून में आज एक पॉजिटिव मरीज की मौत हुई। आज सामने आए मामलों में 20 सेलाकुई, 06 दून अस्पताल, 07 एम्स 04 मिलिट्री अस्पताल में भर्ती किए गए। इनमें 15 संक्रमित संपर्क में आए और 40 की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। नैनीताल जिले में 34 मामलों में 17 संपर्क और 17 की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। हरिद्वार जिले में 06 संक्रमितों में 04 संपर्क और 02 की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। टिहरी में 05 संक्रमितों में 02 जम्मू, 02 मुंबई और 01की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। ऊधमसिंह नगर जिले में 05 संक्रमितों की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। पौड़ी में 04 संक्रमितों में तीन दिल्ली और 01 की ट्रेवल हिस्ट्री उपलब्ध नहीं है। अल्मोड़ा और रुद्रप्रयाग जिले में 03-03 कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि बागेश्वर, चमोली और उत्तरकाशी जनपद में 01-01 कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। सभी कोरोना संक्रमितों को कोविड अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है। जबकि संपर्क में आये लोगों के सैम्पल लेने के साथ ही क्वारंटाइन किया जा रहा है।