उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण से विधायक और परिजन संक्रमित, आज तीन लोगों की हुई मौत

-एम्स ऋषिकेश में दो और हल्द्वानी में एक कोरोना मरीज की इलाज के दौरान मौत

-पुरोला विधायक दून अस्पताल में भर्ती तो लैंसडौन विधायक के परिजनों की रिपोर्ट पॉजिटिव

वैली समाचार, देहरादून।

उत्तराखंड में कोरोना को लेकर चिंताजनक खबर है। गुरुवार को कोरोना ने भाजपा, कांग्रेस विधायक और उनके परिजनों को भी चपेट में ले लिया है। बुधवार देर रात पुरोला से कांग्रेस विधायक राजकुमार कोरोना के लक्षण दिखने पर दून अस्पताल में भर्ती हो गए। गुरुवार को विधायक की रिपोर्ट पॉज़िटिव आने के बाद आईशोलेशन वार्ड में भर्ती किए गए। जबकि लैंसडौन विधायक दिलीप रावत के परिजनों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। संक्रमित को अस्पताल में भर्ती और अन्य को क्वारंटाइन किया जा रहा है। इधर, आज कोरोना से तीन और लोगों की मौत हो गई। अब मरने वालों की संख्या 75 पहुंच गई है।

राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। बुधवार को 279 मरीजों के साथ संख्या 6800 के पार पहुंच गई थी। आज हरिद्वार, देहरादून, उधमसिंह नगर, उत्तरकाशी ज़िले में कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। हालांकि अभी हेल्थ बुलेटिन आना बाकी है। लेकिन सूत्रों ने दावा किया कि ऋषिकेश एम्स में हरिद्वार के ज्वालापुर और रोशनाबाद के दो मरीजों की मौत हुई है। दोनों में कोरोना की पुष्टि की गई। इसी तरह हल्द्वानी अस्पताल में भी एक मरीज की मौत की बात सामने आई है। बुधवार को भी ऋषिकेश में कोरोना संक्रमित 50 वर्षीय व्यक्ति और हल्द्वानी मेडिकल कालेज में 23 वर्षीय युवती की मौत हुई थी। जिसके बाद संख्या 72 पहुंच गई थी। लेकिन आज तीन और मरीजों की मौत के बाद संख्या 75 पहुंच गई है। इधर, हरिद्वार के रुड़की में कुछ पुलिस जवान कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनको अस्पताल में भर्ती किया गया। देहरादून में आईटीबीपी और सेना के कुछ जवान भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।  उधर, राहत वाली बात यह है कि आज दोपहर तक 30 से ज्यादा कोरोना मरीज स्वास्थ हुए हैं। इनको डिस्चार्ज करने की तैयारी की जा रही है।

 

उत्तरकाशी में बंगाली पर्यटक पॉजिटिव

सीमांत जिले उत्तरकाशी में भी कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां प्रशासन की सख्ती के बाबजूद कोरोना के नित नए मामले आ रहे हैं। गुरुवार को गंगोत्री धाम के निकट भैरोंघाटी के पास एक बंगाली मरीज में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। पर्यटक को अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है। उधर, गंगोत्री मंदिर समिति ने कोरोना की आशंका पर 15 अगस्त तक धाम में पर्यटकों की आवाजाही पर रोक लगा दी थी। लेकिन प्रशासन के हस्तक्षेप के चलते निर्णय वापस ले लिया है। अब बंगाली पर्यटक में कोरोना की पुष्टि ने तीर्थ पुरोहितों के साथ प्रशासन  की चिंता बढ़ा दी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *