देहरादून से टिहरी और श्रीनगर की दूरी अब 25 मिनट में तय, सरकार ने की हेली सेवा शुरू

-केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया शुभारंभ

-गढ़वाल के गुप्तकाशी और बड़कोट तथा कुमाऊं के अल्मोड़ा और धारचूला की भी मांग

-पिथौरागढ़, चिन्यालीसौड़ और गौचर में पहले से चल रही हेली सेवाएं

वैली समाचार, देहरादून।

उत्तराखंड में उड़ान योजना से दो और ज़िले भी हवाई सेवा से जुड़ गए हैं। बुधवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने ऑनलाइन झंडी दिखा कर योजना का शुभारंभ किया है। अब देहरादून से श्रीनगर और टिहरी महज 25 मिनट के भीतर पहुंच सकेंगे। खासकर बीमार और जरूरी काम से आने जाने वालों को हवाई सेवा से बड़ी सहूलियत मिलेगी।

केंद्र सरकार ने उड़ान योजना के तहत सीमांत और सड़क मार्ग से दूर दराज के इलाकों को हेली सेवा से जोड़ा है। उत्तराखंड में भी पिछले साल से इसकी शुरुआत पिथौरागढ़ की नैनी सैनी से हुआ है। इसके बाद उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ और चमोली के गौचर हवाई पट्टी में हेली सेवा का शुभारंभ हुआ। हालांकि यह सेवाएं कोरोना के चलते प्रभावित चल रही है। बुधवार को केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दिल्ली और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून से ऑनलाइन हरी झंडी दिखा कर सेवा का शुभारंभ किया। बताया गया कि योजना के अगले चरण में हल्द्वानी-अल्मोड़ा-धारचूला, गुप्तकाशी और बड़कोट में शुरू होगी। आज शुरू हुई हेली सेवा में जौलीग्रांट एयरपोर्ट से पवन हंस के हेलीकॉप्टर ने टिहरी, श्रीनगर और गौचर के लिए उड़ान भरी। इसमें स्थानीय विधायक और कुछ अन्य लोगों ने उड़ान भरी। बताया गया कि टिहरी, श्रीनगर, गौचर के लिए हेली सेवा सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि योजना के तहत जौलीग्रांट से और हिंडन एयरपोर्ट गाजियाबाद से पिथौरागढ़ के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू की गई है। प्रदेश में 27 हेलीपोर्ट विकसित किए गए हैं। पंतनगर एयरपोर्ट को भी ग्रीन फील्ड के रूप में विकसित किया जा रहा है।

पिथौरागढ़ में मार्च से सेवा ठप

उड़ान योजना से संचालित हेली सेवा का सबसे ज्यादा लाभ पिथौरागढ़ के लोगों को मिल रहा था। देहरादून से पिथौरागढ़ की सड़क से दूरी करीब 550 किमी है। सड़क मार्ग से 20 से 25 घंटे लगते हैं। जबकि हेली सेवा से एक घण्टे में लोग अपने काम से देहरादून और पिथौरागढ़ पहुंच रहे थे। इसकी बुकिंग भी एडवांस में चल रही थी। लेकिन कोरोना के चलते 20 मार्च स्व सेवा बंद पड़ी है। स्थानीय लोग सेवा शुरू कराने की मांग उठा रहे हैं। लेकिन इस दिशा में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे यह सेवा सफेद हाथी साबित हो रही है।

हेली सेवा का किराया

देहरादून से पिथौरागढ़, 2000

पिथौरागढ़ से हिंडन, 2600
जौलीग्रांट से टिहरी, 2903
टिहरी-श्रीनगर, 2903
श्रीनगर से गौचर, 2903
जौलीग्रांट से गौचर, 8709

ये है हेली सेवा का समय

जौलीग्रांट एयरपोर्ट से सुबह 9:40 बजे पवन हंस का हेलीकाप्टर उड़ान भरेगा और 10:05 बजे टिहरी,  पहुंचेगा। 10.35 बजे श्रीनगर,  11 बजे श्रीनगर, 12: 20 मिनट पर गौचर से श्रीनगर, टिहरी होते हुए जौलीग्रांट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *