लॉक डाउन की झूठी अफवाह फैलाने पर मुकदमा दर्ज, डीजी ने दिए निर्देश
वैली समाचार, देहरादून।
उत्तराखंड में लॉक डाउन को लेकर कुछ लोग फर्जी खबर प्रसारित कर रहे हैं। मामला डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार के संज्ञान में आया है। डीजी ने सभी पुलिस कप्तानों को ऐसे शरारती तत्वों के खिलाफ सीधी मुकदमे की कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इधर, देहरादून के डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने साइबर सेल को मामले की जांच सौंपी है।
कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से एक दैनिक समाचार पत्र के पोर्टल पेज तथा एक समाचार चैनल की स्क्रीन का प्रतिरूपण कर उसके माध्यम से आगामी 10 दिनों के लिए राज्य के कुछ जनपदों में लॉकडाउन किए जाने संबंधी झूठी अफवाह फैलाई जा रही है, जिसका संज्ञान लेते हुए जनपद के सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल तथा साइबर सेल द्वारा इसकी जांच की जा रही है। जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।