उत्तराखंड में फूटा कोरोना बम, एक ही दिन रिकॉर्ड 451 मामले आये सामने

वैली समाचार, देहरादून।

उत्तराखंड में बुधवार को कोरोना संक्रमणके  रिकॉर्ड 451 मामले सामने आए हैं। राज्य में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 5300 पहुंच गई है। हरिद्वार में लगातार मामले बढ़ने से चिंता बढ़ गई है।राहत वाली खबर यह है कि अब तक 3349 संक्रमितों ने कोरोना से जंग जीत ली है। हालांकि लगातार संक्रमण बढ़ने से अब सरकार की चिंता भी बढ़ने लगी है। इसे लेकर नियंत्रण को लेकर उच्च स्तर पर मंथन शुरू हो गया है।

राज्य में पिछले एक सप्ताह से कोरोना को लेकर बुरी खबरें सामने आ रही है। लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने से हर कोई चिंतित है। सबसे ज्यादा चिंता हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर ज़िले को लेकर है। दोनों ज़िले में कुछ माह नियंत्रण के बाद अचानक संक्रमित की संख्या में भारी इजाफा हो रहा है। इसके अलावा देहरादून में भी संख्या बढ़ती जा रही है। साथ ही पहाड़ी ज़िलों में नए इलाकों और कम्यूनिटी संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तरखंड राज्य में आज 451 लोग कोरोना संक्रमित मिले है।इसके बाद कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या 5300 हो गयी है।उल्लेखनीय है कि आज 52 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। लेकिन अभी भी 1856 एक्टिव केस विभिन्न अस्पताल में भर्ती हैं। जबकि अब तक राज्य में 57 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। इधर, राज्य में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 65.17 फीसदी है और डबलिंग रेट 18.53 दिन है।

 

उत्तराखंड में जिलेवार  संक्रमित मरीजों की संख्या–

 

 अल्मोड़ा 224 200
बागेश्वर 95 94 1
चमोली 82 80 0
चंपावत 76 60 1
देहरादून 1221 823 33
हरिद्धार 981 339 0
नैनीताल 788 509 7
पौड़ी 190 163 4
पिथौरागढ़ 85 67 0
रूद्रप्रयाग 67 66 1
टिहरी 488 434 2
ऊधमसिंह नगर 861 425 5
उत्तरकाशी 142 89 1
योग 5300 3349 57

 

 

 

 

 

जनपद आज आये मरीज कुल संक्रमित मरीज 
अल्मोड़ा 04  
देहरादून 43
हरिद्वार 204
नैनीताल 73
पौड़ी गढ़वाल 04
पिथौरागढ़ 05
टिहरी गढ़वाल 11
उधमसिंह नगर 98
उत्तरकाशी 09
Total 451
Grand Total

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *