सोशल मीडिया पर गलत सूचना प्रसारित करने पर 211 के खिलाफ मुकदमा

-मास्क न पहनने पर 1 लाख लोगों के खिलाफ राज्यभर में पुलिस ने कार्रवाई

– ट्रैफिक नियम तोड़ने और आपदा एक्ट में 8 करोड़ 28 लाख का जुर्माना वसूला

वैली समाचार, देहरादून।

उत्तराखंड पुलिस ने मास्क न पहनने और लाॅकडाउन के उल्लंघन करने वालों पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मास्क न पहनने पर 1 लाख लोगों पर मुकदमे की कार्रवाई की है। इस दौरान लाॅकडाउन के उल्लंघन करने वालों से आठ करोड़ का जुर्माना वसूला है। साथ ही सोशल मीडिया पर कोरोना महामारी को लेकर अफवाह फैलाने वाले 211 लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए।

बुधवार को राज्य के पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने लाॅकडाउन का उल्लंघन में प्रदेशभर में पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि अभी तक सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन पर 9497, मास्क न पहनने पर 105544, क्वारंटाइन का उल्लंघन करने पर 765, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर 211 व्यक्तियों पर अभियोग पंजीकरण और चालान की कार्यवाही की गयी है। साथ ही पुलिस एक्ट के अन्र्तगत 1.68 करोड़, एमवी एक्ट के अन्तर्गत 5.60 करोड़, डीएम एक्ट व माहमारी विनियमावली के अन्तर्गत 99.33 लाख कुल 8.28 करोड़ रूपए का संयोजन शुल्क जुर्माना वसूला गया है।

965 पुलिस कर्मी किए क्वारंटाइन

डीजी ने बताया कि एहतियातन अभी तक 965 पुलिसकर्मियों को क्वारन्टाइन किया गया। क्वारन्टाइन अवधी पूर्ण करने के पश्चात 820 पुलिसकर्मी वापस ड्यूटी पर वापस आ चुके हैं। साथ ही 29 पुलिसकर्मी कोरोना पाॅजीटिव पाये गए। जिसमें से 09 पुलिसकर्मी स्वस्थ होकर वापस ड्यूटी करने लगे हैं। कोरोना वायरस को हराकर ड्यूटी पर पहुंचे इन 09 पुलिसकर्मियों को पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *