उत्तराखंड में अब लॉक डाउन से पहले जैसे खुलेंगे सरकारी दफ्तर, सरकार ने जारी किया संशोधित आदेश
-प्रभारी सचिव पंकज पांडेय ने जारी किया आदेश, पूर्व की भांति खुलेंगे दफ्तर
-क और ख श्रेणी के अधिकारी शतप्रतिशत और ग औऱ घ पचास फीसद देंगे उपस्थिति
वैली समाचार, देहरादून
लॉक डाउन के बीच बंद चल रहे और तय शर्तों पर आशिंक रूप से खुल रहे दफ्तर अब पूर्व की भांति यानी लॉक डाउन से पहले जैसे खुलेंगे। प्रभारी सचिव पंकज पांडेय ने इस सम्बंध में आदेश जारी कर दिए हैं। हालांकि कुछ शर्तें 3 और 8 मई को जारी किए गए आदेश की यथावत रखी गई है।
लॉक डाउन 5.0 पर निर्णय होने से पहले ही सरकार ने सरकारी दफ्तर खुलने पर नई गाइड लाइन जारी करने का निर्णय लिया है। खासकर पूर्व में जो दफ्तर विशेष शर्तों पर खोले जा रहे थे, उन दफ्तरों को अब लॉक डाउन यानी पूर्व की भांति खोलने के निर्देश डिए गए हैं। आदेश में साफ कहा गया कि लॉक डाउन के चलते सरकार ने 2 मई को की गई व्यवस्था में परिवर्तन करते हुए अब सभी दफ्तर 01 जून से सुबह 10 से 5 बजे तक खुलेंगे। जबकि पांच दिवसीय वाले दफ्तर विधानसभा, सचिवालय सुबह 9:30 बजे से 6:00 बजे शाम तक पूर्व की भांति खुलेंगे। हालांकि आदेश में स्पष्ट है कि दफ्तर में क और ख श्रेणी के अफसर 100 फीसद और अन्य कार्मिक 50 फीसद उपस्थिति दर्ज कराएंगे। अन्य नियम 8 मई के शासनादेश के अनुसार लागू होंगे।